भट सभागृह में होगी आर्ट गैलरी की व्यवस्था: गडकरी

भट सभागृह में होगी आर्ट गैलरी की व्यवस्था: गडकरी
फोटो प्रदर्शनी व स्पर्धा का समापन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने आर्ट गैलरी की आवश्यकता के समाधान के लिए कहा कि सुरेश भट सभागृह में आर्ट गैलरी के लिए व्यवस्था की जा सकती है। उन्होंने आयोजकों से निवेदन किया कि कलाकारों को उनके कलाकृति को बिक्री की सुविधा उपलब्ध करने की व्यवस्था करें। ऑरेंज सिटी फोटोग्राफर्स क्लब का 27वां फोटो प्रदर्शनी व स्पर्धा का समापन समारोह केंद्रीय मंत्री की उपस्थिति में संपन्न हुआ। विधयाक परिणय फुके, पूर्व कुलगुरु शरद निंबालकर, अल्ताफभाई वली, वरुण ठक्कर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

आयोजन की विशद जानकारी

प्रदर्शनी के संयोजक डॉ. मातरिश्व व्यास ने स्पर्धा के आयोजन के बारे मंे जानकारी दी। इस अवसर पर वरिष्ठ छायाचित्रकार सदानंद जोशी, पूर्व विधायक दिनानाथ पडोले, डॉ. कृष्णा भोजवानी, प्रदर्शन संयोजक डॉ. फोटो प्रदर्शनी व स्पर्धा का समापनमातरिश्व व्यास, सहसंयोजक चेतन जोशी, राजन व पंकज गुप्ता, समरेश अग्रवाल, अध्यक्ष प्रदीप निकम, सचिव महेश कालबांडे, उपाध्यक्ष संजू डोर्लीकर, कोषाध्यक्ष शब्बीर हुसैन आदि उपस्थित थे।

दिखेगी संपूर्ण भारत की संस्कृति की झलक

समारोह में शरदराव निंबालकर ने कहा कि प्रदर्शनी में प्रदर्शित छायाचित्रों का संग्रहण अत्यंत प्रभावशाली तरीके से गया है व इसमे संपूर्ण भारत की संस्कृति की झलक इस प्रदर्शनी में दिखाई दे रही है। परिणय फुके ने विविध कला जगत के वयोवृद्ध कलाकारों को नियमित मानधन देने की योजना विचाराधीन होने की जानकारी दी। क्लब के संस्थापक अध्यक्ष नाना नाईक ने क्लब के 28 वर्ष के दौरान किये गए कार्यों की सविस्तार जानकारी दी। क्लब के अध्यक्ष प्रदीप निकम ने प्रास्ताविक दिया व नागपुर शहर के कलाकारों के लिए आर्ट गैलरी की आवश्यकता बताई।

Created On :   24 Aug 2023 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story