- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- गोदाम की पार्किंग में खड़े तीन...
चोरी: गोदाम की पार्किंग में खड़े तीन ट्रकों के 30 टायर चोरी
डिजिटल डेस्क, नागपुर । हुड़केश्वर इलाके में एक ट्रांसपोर्ट के गोदाम की पार्किंग में खड़े तीन ट्रकों के 30 टायर अज्ञात चोर चुरा ले गए। टायरों की कीमत करीब 7 लाख 50 हजार 500 रुपए बताई गई है। आकासिया अपार्टमेंट, सूर्य नगर, कलमना निवासी शिवनाथ मनबोधनसिंग परमार (45) ने हुड़केश्वर थाने में ट्रकों के टायर चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है।
टायरों की कीमत 7.50 लाख रुपए : शिवनाथ का ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय है। उनके ट्रांसपोर्ट के वाहन चालक ने उनके तीन ट्रक, आउटर रिंगरोड क्र.-07, साईंराम ढाबे के पास गोदाम में पार्क कर रखे थे। 6 से 7 अक्टूबर के बीच अज्ञात चोर उनके तीनों ट्रक क्रमश: एम.एच.-40-सी.एम.-9121 के 15, एम.एच.-40-सी.एम.-8521 के 13 और ट्रक क्र.-एम.एच.-40-सी.एम.-9021 के 2 टायर सहित 30 टायर चुरा ले गए। टायरों की कीमत करीब 7 लाख 50 हजार 500 रुपए बताई गई है। हुडकेश्वर थाने की महिला पुलिस उपनिरीक्षक मिसाल ने अज्ञात आरोपी पर धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Created On :   9 Oct 2023 1:23 PM IST