- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- शरद पवार की भूमिका भले विवादास्पद,...
शरद पवार की भूमिका भले विवादास्पद, लेकिन फर्क नहीं
डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राकांपा नेता शरद पवार द्वारा पुणे के एक कार्यक्रम में एक-साथ मंच साझा करने पर कांग्रेस नेता व विरोधी पक्ष नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि शरद पवार की भूमिका विवादास्पद भले लग रही है, लेकिन इससे अलग वातावरण तैयार होगा यह अनुमान लगाना गलत है। वे नागपुर में संवाद माध्यमों से बोल रहे थे।
खुद समय लिया था : विधानसभा में विरोधी पक्ष नेता पद के लिए नाम तय होने के बाद वडेट्टीवार ने कहा कि शरद पवार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में उपस्थिति लगाने पर उसका गलत अर्थ निकालने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बहुत पहले कार्यक्रम में उपस्थित रहने की हामी भरी थी। उन्होंने खुद इस कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय लिया था। हालांकि शरद पवार को यह टालना चाहिए थे, यह जनभावना है। अंतत: वह शरद पवार का निर्णय है। इससे महाविकास आघाड़ी पर कोई फर्क पड़ेगा, ऐसा मुझे नहीं लगता है। महाविकास आघाड़ी मजबूत है। वडेट्टीवार ने कहा कि चुनाव पूर्व आए सभी सर्वे पूरी तरह महाविकास आघाड़ी के पक्ष में हैं। जनमानस में कोई बदलाव नहीं है। कोई भी ऐसी अभद्र युति और पार्टी तोड़ना मान्य नहीं कर रहा है। ऐसी स्थिति में शरद पवार की अभी की भूमिका भले कुछ भी हो, लेकिन उससे अलग वातावरण निर्माण होगा, यह समझना गलत है।
आघाड़ी के नेताओं में नाराजगी : गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुणे में लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार समारोह के कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार की उपस्थिति थी। इस कार्यक्रम में शरद पवार की उपस्थिति को लेकर महाविकास आघाड़ी के नेताओं में नाराजगी बताई जा रही है। इसे लेकर अलग-अलग राजनीतिक अर्थ निकाले जा रहे हैं। इस संबंध में वडेट्टीवार ने भूमिका स्पष्ट की।
Created On :   2 Aug 2023 2:21 PM IST