विनायक सावरकर के विचार विज्ञान आधारित हैं - गडकरी

विनायक सावरकर के विचार विज्ञान आधारित हैं - गडकरी
  • विनायक सावरकर के विचार पर बोले गडकरी
  • विज्ञान आधारित हैं विनायक सावरकर के विचार

डिजिटल डेस्क, नागपुर. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने कहा है कि विनायक सावरकर के विचार विज्ञान आधारित हैं। सावरकर ने जातिवाद व छुआछूत का विरोध किया था। उन्होंने हिंदुत्व व हिंदू जीवन पद्धति का प्रचार मानवता के सिद्धांत के आधार पर किया है। गडकरी ने यह भी कहा कि सावरकर के विचार योग्य तरीके से लोगों तक नहीं पहुंच पाया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है। शनिवार को साइंटिफिक सभागृह लक्ष्मी नगर में वीर सावरकर पुस्तक का प्रकाशन किया। पुस्तक का अनुवाद डॉ. उदय निरगुडकर ने किया है। गडकरी इसी कार्यक्रम में बोल रहे थे। अंगरेजी में वीर सावरकर पुस्तक का लेखन उदय माहुरकर व चिरायु पंडित ने किया है। अखिल भारतीय साहित्य परिषद की ओर से पुस्तक प्रकाशन का कार्यक्रम आयोजित किया था। कार्यक्रम में परिषद के संगठन मंत्री श्रीधर पराडकर, डॉ. उदय निरगुडकर, लखन सिंह कटरे, अविनाश पाठक, नितील केलकर, सचिन नारले, नरेश सब्जीवाले मंच पर थे। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश एदलाबादकर ने किया।

Created On :   18 Jun 2023 6:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story