- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पुलिस ने छापा मारकर 1.34 लाख का...
पुलिस ने छापा मारकर 1.34 लाख का अवैध डीजल किया जब्त
डिजिटल डेस्क, वाड़ी (नागपुर) । वाड़ी पुलिस ने भारत नगर से चोरी का लाखों रुपए का डीजल जब्त करने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने गुप्त सूचना पर भारत नगर गृहनिर्माण सोसायटी के पीछे आरोपी ऋषभ सूर्यभान सिंह गौर (23) के घर पर छापामार कार्रवाई कर करीब डेढ़ लाख का अवैध डीजल जब्त किया है।
तीन ड्रम और 23 प्लास्टिक कैन में भरा था माल : आरोपी के घर से 3 प्लास्टिक ड्रम में लगभग 500 लीटर और 23 प्लास्टिक कैन में करीब 600 लीटर डीजल जब्त किया। डीजल की कीमत 1 लाख 34 हजार रुपए सहित नकद 20,350 रुपए नकद, ऐसा कुल 1 लाख 56 हजार 350 रुपये का माल जब्त किया है। आरोपी ऋषभ सूर्यभान सिंह गौर पर धारा 285 के साथ-साथ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत कारवाई की गई। कार्रवाई पीआई विनोद गोड़बोले, एपीआई राहुल सावंत, एचसी व डीबी प्रभारी तुलशीदास शुक्ला, अजय पाटील, सोमेश्वर वर्धे, दुर्गादास माकडे, रत्नाकर कोठे ने की।
Created On :   25 Jun 2023 12:31 PM IST