- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- लेपर्ड सफारी में सूख गए जलस्रोत, 15...
लेपर्ड सफारी में सूख गए जलस्रोत, 15 दिन से नहीं भरा गया पानी
- लेपर्ड के नहीं हो रहे दीदार
- 3 जलस्रोत भरे हैं
- सफारी में सूख गए जलस्रोत
डिजिटल डेस्क, नागपुर। चिलचिलाती धूप के कारण गोरेवाड़ा प्राणी संग्रहालय के लेपर्ड सफारी में 2 बड़े जलस्रोत सूख गए हैं। खास बात है कि ये स्रोत 15 दिन से सूखे पड़े हैं और इनमें पानी भी नहीं छोड़ा जा रहा है। इससे लेपर्ड इन जलस्रोतों के पास नहीं आ रहे हैं, जिससे पर्यटकों को मायूसी हो रही है, हालांकि लेपर्ड 3 छोटे जलस्रोत से पानी पी रहे हैं।
लेपर्ड के नहीं हो रहे दीदार
गोरेवाड़ा प्राणी संग्रहालय में कुल 4 सफारी हैं, जिसमें लेपर्ड सफारी, टायगर सफारी, बीयर सफारी व हरबी ओवर सफारी हैं। सभी सफारी में यहां रहने वाले वन्यजीवों के लिए सुविधा उपलब्ध कराई गई है। लेपर्ड सफारी में प्रशासन की उदासीनता के कारण जलस्रोत सूखे पड़े हैं। यहां लेपर्ड के लिए कुल 5 जलस्रोत बने हैं, जिसमें दो बड़े व तीन छोटे हैं। बड़े जलस्रोतों में 15 दिनों से पानी नहीं भरे जाने से लेपर्ड इसके पास नहीं आते हैं। लोग गर्मी की छुट्टियां मनाने यहां वन्यजीवों का दीदार करने आते हैं, लेकिन उन्हें लेपर्ड दिखाई नहीं देने से वे निराश हो रहे हैं और प्राणी संग्रहालय प्रशासन पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।
3 जलस्रोत भरे हैं
एस. भागवत, जू प्रभारी, गोरेवाड़ा के मुताबिक लेपर्ड के लिए 3 जलस्रोत भरकर रखे हैं, जिससे उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है।
Created On :   5 Jun 2023 6:02 PM IST