नागरी-जनसुविधा के मंजूर कार्यों का रास्ता साफ, जिला परिषद से पंचायत समिति स्तर पर भेजी गई निधि

नागरी-जनसुविधा के मंजूर कार्यों का रास्ता साफ, जिला परिषद से पंचायत समिति स्तर पर भेजी गई निधि
  • पंचायत समिति स्तर पर भेजी निधि
  • जनसुविधा के मंजूर कार्य

डिजिटल डेस्क, नागपुर. जिला परिषद के माध्यम से किए जाने वाले नागरी व जनसुविधा के विकास कार्य निधि के अभाव में ठंडे बस्ते में पड़े थे। गत दो साल की 50 करोड़ रुपए निधि रोक कर रखी गई है। हाल ही में जिला परिषद से पंचायत समिति स्तर पर निधि भेजी गई है। विकास कार्यों पर लगी रोक हटने के बाद भी निधि नहीं मिलने से ठंडे बस्ते में पड़े विकास कार्य शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है।

मार्ग, नालियां व गटर का किया जाएगा निर्माणकार्य

नागरी सुविधा निधि 5 हजार से अधिक जनसंख्या के गांवों में विकास कार्यों पर खर्च की जाती है। ग्रामीण क्षेत्र में रास्ते, नालियां, गटर निर्माण तथा श्मशान भूमि आदि काम जनसुविधा निधि से किए जाते हैं। वर्ष 2022-23 में जिला नियोजन समिति से नागरी व जनसुविधा के मंजूर काम करने के लिए 50 करोड़ कि निधि जिप को दी गई है। वर्ष 2021-22 में जनसुविधा कामों पर 31 करोड़ 44 लाख 72 हजार रुपए और वर्ष 2022-23 मेंे नागरी सुविधा कामों पर 16 करोड़ निधि मंजूर की गई थी। इसके बावजूद 2 साल से जिप को निधि नहीं दी गई। इसे लेकर राज्य में सत्तापक्ष और जिप में विरोधी पक्ष भाजपा पर जानबूझकर निधि रोकने के आरोप लगते रहे। कोषागार कार्यालय से जिप को निधि देकर पंचायत समिति स्तर पर भेजी जाने से विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद जागी है।

तहसील के अनुसार

मंजूर काम और राशि

तहसील मंजूर काम प्राप्त निधि

रामटेक 35 2.85 करोड़

कामठी 28 2.49 करोड़

नरखेड़ 21 1.65 करोड़

काटोल 25 2.50 करोड़

उमरेड 28 2.51 करोड़

कुही 28 2.23 करोड़

हिंगना 28 2.40 करोड़

पारशिवनी 37 2.56 करोड़

नागपुर 36 2.84 करोड़

कलमेश्वर 18 1.6 करोड़

सावनेर 40 3.65 करोड़

मौदा 37 2.96 करोड़

भिवापुर 19 1.20 करोड़

Created On :   11 Jun 2023 8:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story