शाम का मौसम हुआ खुशनुमा, कुछ देर की बूंदा-बांदी

शाम का मौसम हुआ खुशनुमा, कुछ देर की बूंदा-बांदी
  • उत्तर महानगर और कुछ इलाकों में बारिश हुई
  • शाम को बड़ी राहत मिली
  • तेज हवा व गरज के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना

डिजिटल डेस्क, नागपुर. मंगलवार दोपहर उत्तर महानगर और कुछ इलाकों में बारिश हुई। कुछ देर के लिए हल्की बूंदा-बांदी के पाद चंद मिनटों के लिए बारिश तेज होकर बंद हो गई। शाम तक मौसम सुहाना बना रहा। इससे पहले सोमवार को दिनभर गर्मी से परेशान रहे। दिन में पसीने से तर-बतर शहरवासियों को शाम को बड़ी राहत मिली थी। तेजी के साथ चली ठंडी हवा ने मौसम खुशनुमा बना दिया था। दिनभर तेज धूप पड़ने से स्थानीय स्तर पर मौसम में जो परिवर्तन आ रहा है, उस कारण शाम को तेज हवा के साथ जिले में कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो रही है। यह दौर अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा। सोमवार को नागपुर का अधिकतम तापमान 42.0 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा। शाम को तेज हवा व गरज के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। बादलों के कारण कुछ पल के लिए गर्मी से राहत भी मिलती रहेगी।

Created On :   13 Jun 2023 7:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story