- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- क्राइम सीन : खेत से बोर्ड हटाने की...
क्राइम सीन : खेत से बोर्ड हटाने की बात कही, तो सड़क पर चाकू लेकर दौड़ाया
- सड़क पर दी धमकी
- तुझे अभी खत्म कर देता हूं
- सड़क पर चाकू लेकर दौड़ाया
डिजिटल डेस्क, नागपुर। सड़क पर दिनदहाड़े एक युवक पर चाकू से हमला कर हत्या का प्रयास किया गया। घायल युवक का नाम हर्षल रेवतकर है। हर्षल का कसूर सिर्फ यह है कि उसने आरोपी शोएल कल्लू शेख से कहा कि उसकी खेत में से अपनी दुकान का बोर्ड हटा लो। इस बात पर शोएल चाकू लेकर हर्षल को दौड़ा लिया और चाकू से हमला कर उसकी हत्या का प्रयास किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामला खापा थाने पहुंचने पर सहायक पुलिस निरीक्षक मनोज खडसे ने शोएल शेख पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।
थाने से 1 किमी पर हुई घटना
पुलिस के अनुसार माताखेडी खापा निवासी राजश्री गोपालराव रेवतकर (59) वर्तमान समय में नागपुर के न्यू शुक्रवारी रामकूलर के पीछे सागर आकरे के घर रहती हैं। उन्होंने खापा थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके बेटे हर्षल गोपालराव रेवतकर की हत्या का प्रयास किया गया है। खापा थाने से करीब 1 किलोमीटर दूर पर पतिराम वाड़ी में राजश्री रेवतकर के पति गोपालराव के नाम पर पौने 4 एकड़ खेती है। खेत को हड़पने के इरादे से शोएल ने उसमें अपनी चाय की दुकान का बोर्ड लगा दिया था। गत 20 जून को दोपहर करीब 3.30 बजे राजश्री अपने कुछ रिश्तेदार व बेटे हर्षल गोपालराव रेवतकर (28) के साथ खेत पर गई थीं। उनके बेटे हर्षल ने शाेएल कल्लू शेख (22) माताखेड़ा खापा को बोर्ड हटाने के लिए कहा।
दुकान में रखे हुआ था
चाकू : शोएल ने हर्षल की खेत में अपना बोर्ड लगा दिया था। बोर्ड हटाने की बात पर शोएल आग बबूला हो गया और गालीगलौज करते हुए दुकान में रखा चाकू लेकर आया और हर्षल से यह कहते हुए कि ‘मैं तुझे अभी खत्म ही कर देता हूं’ हर्षल के पीछे दौड़ने लगा। आरोपी ने हर्षल के गर्दन और हाथ पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या का प्रयास किया। खापा पुलिस ने आरोपी शोएल शेख पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक मनोज खडसे कर रहे हैं।
Created On :   22 Jun 2023 7:56 PM IST