हादसा: गणपति लेने जा रहा ई-रिक्शा नाले में गिरा

गणपति लेने जा रहा ई-रिक्शा नाले में गिरा
चालक की मौत महिला सहित कई बच्चे बाल-बाल बचे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गणेश प्रतिमा लेने जाते वक्त इसासनी में भीषण हादसा हो गया। ई-रिक्शा नाले में गिर गया, जिससे वाहन चालक की मौत हो गई, जबकि आठ से दस मासूम बच्चे व महिला बाल-बाल बच गए। इससे कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। एमआईडीसी थाने में आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज किया गया है।

नियंत्रण खो बैठा : हिंगना रोड राजीव नगर निवासी आशीष दीपकराव छेडे (40) गणेश स्थापना की छुट्टी होने से मंगलवार को घर पर था। उसे 8 और 10 वर्ष के आयुष व पीयूष नामक बच्चे हैं। शाम साढ़े सात बजे गणेश प्रतिमा लाते वक्त आशीष भी बच्चों के साथ गया था। गणेश प्रतिमा लाने के लिए उसने मित्र का ई-रिक्शा लिया। उसने रिक्शे में खुद के बच्चों सहित अन्य 8-10 बच्चों को बैठाया था। इसमें एक आशीष की बस्ती की बहन भी थी। जीरो डिग्री बार के पास इसासनी में नाका के पास सीमेंट रोड पर अचानक आशीष ई-रिक्शे से नियंत्रण खो बैठा और सड़क के बाजू में ई-रिक्शा 10 फीट गहरे नाले में गिर गया।

लोगों की मदद से बाहर निकले : बच्चे नाले के किनारे ई-रिक्शा में लटके होने से एक-दूसरे का हाथ पकड़कर तथा लोगों की मदद से बाहर निकले, लेकिन आशीष गहरे पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिसर में खदान होने से ढलान है। वहां पर परिसर के लोग कचरा फेंकते हैं। इससे गढ्ढा दिखाई नहीं देता है। इससे भी हादसा होने का माना जा रहा है। चूकि आशीष को कचरे की वजह से छोटे से नाले पर बना गढ्ढा दिखाई नहीं दिया और यह हादसा हो गया। संयोग से हादसे में बच्चे बाल-बाल बच गए। कुछ को मामूली चोटें आई हैं।

Created On :   21 Sept 2023 1:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story