- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर : ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच...
नागपुर : ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच फंसी महिला
- आमला स्टेशन पर दक्षिण एक्सप्रेस की घटना
- आरपीएफ जवानों ने बचाया
डिजिटल डेस्क, नागपुर। चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास में एक वृद्ध महिला ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच गैप में फंस गई। उसे आरपीएफ जवानों ने बाहर निकाला। महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार को नागपुर विभाग अंतर्गत आमला रेलवे स्टेशन पर दक्षिण एक्सप्रेस में यह घटना हुई। महिला बुधनी पटेल (70) है।
नागपुर से बैतूल गई थी प्रवचन सुनने - बुधनी, अपने परिजन व गांव के लोगों के साथ बैतूल में रामपाल महाराज का प्रवचन सुनने के लिए गई थी। प्रवचन के बाद गांव के लिए लौटी। सभी लोग गाड़ी संख्या 12722 दक्षिण एक्सप्रेस से नागपुर के लिए रवाना हो रहे थे। अधिकतर गांववासी व परिजन जनरल कोच में बैठे। जगह के अभाव में बुधनी व उसकी पुत्री स्लीपर कोच में बैठी। आमला स्टेशन आने पर महिला ने गांव के लोगों के साथ जनरल डिब्बे में बैठने का निर्णय लिया।
स्लीपर से उतरकर जनरल कोच में चढ़ रही थी : वह पुत्री के साथ स्लीपर से उतरकर जनरल कोच में बैठने के लिए जा रही थी। उसी समय गाड़ी रवाना हो गई। बुधनी ने पुत्री के साथ दाैड़कर जनरल डिब्बे में बैठने का प्रयास किया। इस दौरान संतुलन बिगडने पर वह ट्रेन व प्लेटफार्म के गैप में फंस गई। वह शोर मचाने लगी, तो आरपीएफ के उपनिरीक्षक शिवरामसिंह ने रेल रुकवायी। एस.एन. यादव व आरक्षक हरमुख गुर्जर की सहायता से वृद्ध महिला को बाहर निकाला। महिला के पैर से खून निकल रहा था। एम्बुलेंस बुलायी गई, लेकिन समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंची, तो वृद्धा को ऑटो से अस्पताल ले जाया गया। इस घटना के चलते ट्रेन एक घंटे विलंब से नागपुर पहुंची।
Created On :   6 Jun 2023 1:19 PM IST