बरसात शुरू होने पर दाम में होगा और इजाफा, आवक घटी-सब्जियों के दाम बढ़े

बरसात शुरू होने पर दाम में होगा और इजाफा, आवक घटी-सब्जियों के दाम बढ़े
  • आवक घटी
  • सब्जियों के दाम बढ़े
  • बरसात शुरू होने से इजाफा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। इन दिनों बाजार में सब्जियों की आवक घटी है, जिसके चलते भाव में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। थोक बाजार में टमाटर 40 रुपए किलो बिक रहा है, जिसकी खुदरा में कीमत 70 रुपए प्रति किलो तक है, वहीं थोक में हरी मिर्च 50, धनिया 80, शिमला मिर्च 40 और करेला 60 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है। खुदरा बाजार में सब्जियों के दाम 2 से 3 गुना अधिक रहते हैं। सब्जियों के आढ़तिया रवि भैसे के अनुसार इन िदनों बाजार में स्थानीय आवक बहुत कम है। दूसरे राज्यों से सब्जियों की आपूर्ति हो रही है। माॅनसून मुहाने पर होने के कारण किसान खेतों के काम में लग गए हैं, बरसात शुरू होने के बाद सब्जियों की आवक और भी घट जाएगी। दाम में भी अच्छा-खासा इजाफा होने की संभावना उन्होंने व्यक्त की है।

सब्जियों के थोक भाव प्रति किलो

सब्जिया थाेक भाव खुदरा भाव

टमाटर 40 60-80

फूल गोभी 20 40

पत्ता गोभ 10 20-30

हरी मिर्ची 50 70-80

धनिया 80 120-150

शिमला मिर्च 40 80

बैंगन 20 40

गाजर 20-25 50

करेला 50-60 80

भिंडी 20-25 50

पालक 15 40

चवला फल्ली 40-45 80

गवाल फल्ली 45 80-90

कुंदरू 20 40

कटहल 40 60

कद्दु 6 15-20

लौकी 10 25

ककड़ी 20-25 40-50

परवल 20 40

टिंडा 20-25 50

कैरी 25 50

सब्जियों के थोक भाव किलो आधार पर हैं, हालांकि सौदे प्रति मन (40 किलो) के आधार पर होते हैं।

Created On :   24 Jun 2023 7:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story