पुत्र के माेह में मासूम को उठा कर ले गई थी महिला

पुत्र के माेह में मासूम को उठा कर ले गई थी महिला
  • अपहरण की शिकायत के बाद बढ़ गई थी पुलिस की सरगर्मी
  • वापस करने जा रही थी थाने
  • मासूम को उठा कर ले गई थी महिला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। तहसील क्षेत्र से 3 माह के मासूम बच्चे के सकुशल मिलने से पुलिस ने राहत की सांस ली है। शनिवार काे मानव तस्करी विरोधी दस्ते ने बच्चे को उठाकर ले जाने वाली जरीपटका क्षेत्र की महिला से पूछताछ की। इस प्रकरण में प्राथमिक स्तर पर जानकारी सामने आई है कि उस बच्चे को रोता देखा और उसके पास एक श्वान खड़ा था, वह मासूम को काट न ले, इसलिए उसे गोद में उठाकर वह अपने साथ लेकर गई।

वापस करने जा रही थी थाने

महिला ने पुलिस को यह भी बताया कि वह पीलिया की दवा लेने मोमिनपुरा आई थी। उस जगह से जाते समय बच्चे के रोने की आवाज सुनी, तो पुत्र माेह से खुद को रोक नहीं पाई और बच्चे को उठाकर अपने घर ले गई। तहसील थाने में बच्चे के अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू की गई, तब बच्चा उठाकर ले जाने वाली महिला तक यह खबर पहुंच गई। तब उसने पुत्र मोह त्याग कर उस मासूम को वापस करने तहसील पुलिस थाने जाते समय बीच रास्ते में पकड़ी गई। सूत्रों के अनुसार महिला का पति दुबई में नौकरी करता है। उसे दो बेटियां हैं। महिला को लगा कि उसके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है, इसलिए उसने बच्चे को सकुशल लौटा दिया। पुलिस संभम्र में है कि अपहरण का मामला उस महिला पर दर्ज करें या नहीं।

पति से विवाद होने पर आई थी नागपुर

सूत्रों के अनुसार रिहाना परवीन के पति वसीम अंसारी को शराब की लत है। वह सैलानी बुलढाणा में रहती थी। पति से अनबन होने पर गुरुवार की रात 4 बच्चों को लेकर नागपुर आई। वह मोमिनपुरा में मस्जिद के पास फुटपाथ पर ही बच्चों के साथ सो गई थी। सुबह करीब 5 बजे पीलिया की दवा लेने आई महिला ने उसके बेटे को रोता देखकर उसे उठाकर ले गई थी।


Created On :   4 Jun 2023 6:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story