सम्मान की हकदार महिलाओं को वुमन अवार्ड

सम्मान की हकदार महिलाओं को वुमन अवार्ड
10 श्रेणियों में महिलाओं को अवार्ड से नवाजा गया, इस दौरान विजेताओं के साथ अतिथि नजर आए।

डिजिटल डेस्क, नागपुर. नारी शक्ति के लिए प्रेरणास्त्रोत, प्रतिभाशाली महिलाओं को सम्मानित कर दैनिक भास्कर द्वारा सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन किया गया। महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह के आयोजन अत्यावश्यक हैं। जीवन में निरंतरता बेहद जरूरी है। रुकने, थमने के लिए कोई पड़ाव नहीं होता, फिर भी पीछे मुड़कर जीवन प्रवास पर नजर डालना बेहद जरूरी है। उक्ताशय के विचार उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी व समाजसेविका अमृता फडणवीस ने व्यक्त किए। रविवार को दैनिक भास्कर वुमन अवार्ड-2023 वितरण समारोह में वे बोल रही थीं। रामदास पेठ स्थित एक होटल में संपन्न समारोह में कुल 10 श्रेणियों में अवार्ड की घोषणा की गई। इस अवसर पर प्रमुखता से उपस्थित सह-पुलिस आयुक्त अस्वति दोरजे ने कहा कि मां का किरदार सर्वोत्कृष्ट है, जिसका निर्वहन नारी ही कर सकती है। उमंग की चेयरपर्सन गार्गी विद्यार्थी ने कहा कि जीवन को सही दिशा देना बेहद जरूरी होता है।


अनपूर्णी शास्त्री ने कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस अमृतकाल में सभी विद्यार्थियों से अनुरोध है कि देश के विकास में वे अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। जो लोग 30-40 वर्ष की आयु के हैं वह भी अपना योगदान देकर देश के भविष्य को उज्वल बनाने में सहयोग करें।

दैनिक भास्कर वुमन अवार्ड-2023 की घोषणा के लिए आयोजित कायक्रम में कला निकेतन की छात्राओं ने भक्तिमय गणेश वंदना पर रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर आईएनआईएफडी की ओर से फैशन-शो का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर अवार्ड के लिए नामित 39 दावेदारों को भी प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।


इस दौरान सुरेखा लिलाड़िया को स्मॉल स्केल बिजनेस अवार्ड, दीपाली करमरकर को एंटरप्रेन्योर अवार्ड, डॉ. रंजू गिर्हेपुंजे को एजुकेशन अवार्ड, कल्याणी सतीजा को स्पोर्टस अवार्ड, पूजा खंडेलवाल को आर्ट एंड कल्चर अवार्ड, खुशी गुप्ता को लिट्रेचर अवार्ड, अर्चना गभने को सोशल वर्कर अवार्ड व झंकार महिला मंडल को बेस्ट महिला मंडल के अवार्ड, ब्रेव महिला अवार्ड अंतरा मेहता और छाया जनबंधु कोे देकर सम्मानित किया गया। लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड भारतीय विद्या भवन की निदेशिका अनपूर्णी शास्त्री काे दिया गया। यह अवार्ड दैनिक भास्कर के संपादक मणिकांत सोनी और महाप्रबंधक सतीश रांका ने दिया। लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड की जानकारी समन्वय संपादक आनंद निर्बाण ने दी। अवार्ड विजेताओं को अमृता फडणवीस, अस्वति दोरजे, गार्गी विद्यार्थी के हस्ते अवार्ड व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। रायसोनी समूह द्वारा प्रायोजित इस दैनिक भास्कर वुमन अवार्ड में एसोसिएट स्पान्सर कुकरेजा इन्फ्रास्ट्रक्चर्स, ज्वेलरी पार्टनर- कोठारी ज्वेलर्स, हेल्थ केयर पार्टनर न्यू ईरा मदर एंड चाइल्ड व डिजाइनर शो-पार्टनर आईएनआईएफडी थे। इस अवसर पर रायसोनी समूह के मृणाल नाइक, कोठारी ज्वेलर्स के करण व स्मिता कोठारी, आईएनएफडी के सर्वेश अग्रवाल आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।

Created On :   15 May 2023 8:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story