देश का भविष्य हैं युवा, कानून के प्रति जागरूक रहें : एड. जावडे

देश का भविष्य हैं युवा, कानून के प्रति जागरूक रहें : एड. जावडे
वाई-20 कार्यक्रम का उद्घाटन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। युवा देश का भावी नेतृत्व हैं। खासकर ऐसे युवा, जो वकालत की पढ़ाई कर रहे हैं उन्हें अपने पेशे के प्रति ईमानदार रहना चाहिए। अनेक बार कानून में जो बदलाव होते हैं, उसका असर सामाजिक परिस्थिति पर नजर आता है। कानून में बदलाव से समाज का विकास होना जरूरी है। नागपुर विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य व हाई कोर्ट के अधिवक्ता नीरज जावडे ने लॉ कॉलेज चौक स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर विधि महाविद्यालय में युवाओं के लिए आयोजित वाई-20 कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अपने विचार रखे।

युवाओं की राय शामिल हो : अपने मार्गदर्शन में शिशिर त्रिपाठी ने वाई-20 उपक्रम के विविध पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि युवाओं की ऊर्जा को सही देशा देकर देश का विकास करना जरूरी है। देश में बन रही नीतियों में युवाओं की भी राय शामिल होना जरूरी है। 25 वर्ष से कम उम्र के 50 प्रतिशत युवाओं वाले इस देश में जब हर कोई कानून का पालन करेगा, तो देश का भविष्य उज्जवल होगा। कार्यक्रम में एड. निखिल ठक्कर और डॉ. रविशंकर मोर ने भी मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम की प्रस्तावना डॉ. खोब्रागडे ने रखी। कार्यक्रम में विद्यार्थियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति थी।

स्वयं में बदलाव जरूरी : एड. जावडे ने कहा कि जनहित याचिकाओं के माध्यम से भी वकालत के जरिए समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। इस दिशा में नए ढंग से विचार करना चाहिए। समाज के विकास में युवाओं का अत्यधिक महत्व होता है। समाज की ओर हमारा दृष्टिकोण कैसा है यह मायने रखता है। अगर हमें समाज में बदलाव लाना है, तो इसकी शुरुआत स्वयं में बदलाव लाने से करनी होगी। इस दौरान एड. निखिल ठक्कर, कॉलेज प्राचार्या डॉ. प्रवीणा खोब्रागडे, उपप्राचार्य डॉ. रविशंकर मोर मंच पर प्रमुखता से उपस्थित थे।

Created On :   27 July 2023 2:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story