भास्कर गरबा 2023: मां की भक्ति में झूमे युवा - कस्तूरचंद पार्क में ढोल की थाप पर थिरके कदम

मां की भक्ति में झूमे युवा - कस्तूरचंद पार्क में ढोल की थाप पर थिरके कदम
  • भक्ति में झूमे युवा
  • भास्कर की खास पेशकश
  • कस्तूरचंद पार्क में आयोजन

डिजिटल डेस्क, नागपुर. अद्भुत, विलक्षण, आश्चर्यचकित करता है भक्तिभाव से सराबोर गरबा नृत्य, गूंजते संगीत ने सम्मोहित कर दिया। हर कोई मां आदिशक्ति की भक्ति में झूम रहा था। इस रास गरबा में डूबे लोगों को ढोल की थाप पर थिरकते देख दर्शक उन्हें अपलक निहारते रहे। यही शक्ति की साधना है, ईश्वर की आराधना है, भक्ति की परंपरागत अभिव्यक्ति है। यह सब दिखाई दिया कस्तूरचंद पार्क में आयोजित भास्कर गरबा महोत्सव-2023 में। गरबा की रंगारंग शुरुआत कुछ इस अंदाज में हुई, मानो लोग आध्यात्मिक आनंद के सागर में डुबकियां लगा रहे हों। सैकड़ों की संख्या में महोत्सव में पहुंच रहे लोग भास्कर गरबा के साक्षी बन रहे हैं।


गरबा महोत्सव में हमारे सहयोगी

दैनिक भास्कर गरबा के मुख्य प्रायोजक केसर लैंड्स प्रा. लि., सह प्रायोजक आदित्य अनघा मल्टी स्टेट क्रेडिट को-ऑप सोसायटी, सह प्रायोजक स्वादिति प्रिमियम एंड अरोमैटिक, कुकरेजा इंफ्रास्ट्रक्चर एंव सुंदर बिस्किट्स एंड नमकीन, सेंट पॉल कॉलेज ऑफ फार्मेसी, माॅयल लिमिटेड, भारतीय जीवन बीमा निगम, मोबिलिटी पार्टनर बिगविग हुंडई, बेवरेज पार्टनर पेप्सी, हैपिनेस पार्टनर केक लिंक्स, ज्वेलरी गिफ्ट पार्टनर पारेख आर.वी ज्वेलर्स, राइडिंग पार्टनर-बीगॉस आरोरा ऑटोटेक एल एल पी, हेल्थ केअर पार्टनर अमेरिकन ऑन्कोलॉजी इंस्टीट्यूट-नांगिया स्पेशलिटी हॉस्पिटल, केबल पार्टनर बीसीएन न्यूज, इवेंट पार्टनर शोबिज इंटरटेनमेंट व गिफ्ट स्पॉन्सर नेस्ले इंडिया लिमिटेड के सहयोग से भास्कर गरबा-2023 का आयोजन किया जा रहा है। इस उत्सव में शामिल होकर आध्यात्मिक आनंद का अनुभव प्राप्त करें।

इस अवसर पर कमल जामतानी, अधिवक्ता राजेंद्र गुप्ता, लाजपतराय धिंगरा, संतोष जामतानी, प्रमोद दहीकर चारू चेंडके, श्वेता शेलगांवकर, सचिन गुप्ता, मंजू हुरकट, रामकलश हुरकट, राजू टांक, ललिता टांक, रजनी अग्रवाल, धरमपाल अग्रवाल, मनोज सेवकानी, मोहित अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, कोमल गुप्ता, सुनयना अग्रवाल, ईशा गुप्ता, आर्यन गुप्ता, मीत रघुशे, श्वेता गुप्ता, केसर गुप्ता, पंखुड़ी गुप्ता, यशगोपाल गुप्ता, श्रुति कोडन, विश्वजीत चौबे, प्रभुनाथ शुक्ला, कल्कि शुक्ला, कात्यायिनी शुक्ला, पूजा भटकर, अजिंक्य भटकर, प्रशांत साली, प्रियंका साली, आर्यन शाह, हर्ष बियानी, शांतनु राठौड़, रवींद्र गायकवाड़, नर्गिस शेख, वीणा पारेख, अश्विन चौलवार, आंचल राठी आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।


जजेस : नर्गिस शेख, वीणा पारेख, आंचल राठी, अश्विनी चौलवार

यह थेे विजेता

बेस्ट गरबा परफार्मेंस (मेेल) प्रज्वल महाजन

बेस्ट गरबा कास्ट्यूम (मेेल) अक्षय ठाकरे

बेस्ट गरबा परफार्मेंस (फीमेेल) अंकिता प्रचंड

बेस्ट गरबा कास्ट्यूम (फीमेेल) धनश्री सरोदे

बेस्ट गरबा कास्ट्यूम (किड्स मेेल) यवन गौर

बेस्ट गरबा परफार्मेंस (किड्स फीमेेल) प्रणवी गौर

बेस्ट गरबा कास्ट्यूम (किड्स फीमेेल)-सिया गौर

Created On :   21 Oct 2023 6:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story