नागपुर: 7 अक्टूबर से जिला परिषद पद भर्ती परीक्षा, भरे जाने हैं 557 पद, 19 हजार से अधिक आवेदन

7 अक्टूबर से जिला परिषद पद भर्ती परीक्षा, भरे जाने हैं 557 पद, 19 हजार से अधिक आवेदन
  • 19 हजार से अधिक आवेदन
  • भरे जाने हैं 557 पद

डिजिटल डेस्क, नागपुर. जिला परिषद में 7 अक्टूबर से पद भर्ती परीक्षा की शुरुआत होगी। संवर्ग अनुसार समय सारिणी घोषित की गई है। जिला परिषद में विविध संवर्ग के 557 पद भरे जाने हैं। इसके लिए 19 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन भरे हैं। 25 अगस्त आवेदन भरने की अंतिम तिथि थी। आवेदन शुल्क के रूप में पाैने दो करोड़ रुपए सरकार की तिजोरी में जमा हुए।

11 अक्टूबर तक परीक्षा

जिला परिषद में पद भर्ती के लिए विविध संवर्ग की 7 से 11 अक्टूबर तक परीक्षा होगी। एक निजी एजेंसी के माध्यम से परीक्षा ली जाएगी। सभी संवर्ग की परीक्षा ऑनलाइन होगी। पहले 3 अक्टूबर से परीक्षा शुरू करने का तय हुआ था, किंतु तकनीकी कारण से आगे बढ़ाकर 7 अक्टूबर को शुरुआत होने जा रही है।

परीक्षा केंद्र निश्चित

वरिष्ठ सहायक (लेखा) संवर्ग की परीक्षा 7 अक्टूबर को 7 परीक्षा केंद्रों पर होगी। 8 अक्टूबर को विस्तार अधिकारी (सांख्यिकी) संवर्ग की परीक्षा 25 केंद्रों पर, 10 अक्टूबर को विस्तार अधिकारी (कृषि) और स्वास्थ्य पर्यवेक्षक संवर्ग की परीक्षा 8 केंद्रों पर और 11 अक्टूबर को लघुलेखक (कनिष्ठ श्रेणी) तथा कनिष्ठ सहायक (लेखा) संवर्ग की परीक्षा 2 केंद्रों पर होगी। सभी परीक्षा दो से तीन शिफ्ट में होने वाली है। परीक्षा केंद्र की जानकारी प्रवेश पत्र पर दी जाएगी। विद्यार्थियों को परीक्षा प्रवेश पत्र ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाएंगे।

Created On :   1 Oct 2023 6:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story