- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- श्रीलंका पहुंचा जिला परिषद का रेन...
श्रीलंका पहुंचा जिला परिषद का रेन वॉटर हार्वेस्टिंग मॉडल
- श्रीलंका पहुंचा रेन वॉटर हार्वेस्टिंग मॉडल
- यांत्रिकी विभाग उप अभियंता की प्रस्तुति
- महाराष्ट्र से एकमात्र नागपुर जिप को न्योता
डिजिटल डेस्क, नागपुर. जिला परिषद का रेन वाटर हार्वेस्टिंग मॉडल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गया है। श्रीलंका में साउथ एशियन नेटवर्क ऑन रेनवाटर हार्वेस्टिंग अंतरराष्ट्रीय परिषद में जिप को रेन वाटर हार्वेस्टिंग का प्रस्तुतिकरण के लिए आमंत्रित किया गया। यांत्रिकी विभाग उप अभियंता निलेश मानकर ने परिषद में प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया।
महाराष्ट्र से एकमात्र नागपुर जिप को न्योता
श्रीलंका के वाटर मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट, बतारमुल्ला में साउथ एशियन नेटवर्क ऑन रेनवाटर हार्वेस्टिंग अंतरराष्ट्रीय परिषद चल रही है। नेपाल, पाकिस्तान, मालदीव व भारत के चुनिंदा प्रतिनिधि परिषद में सहभागी हुए हैं। महाराष्ट्र से नागपुर जिला परिषद और पुणे की एक स्वयंसेवी संस्था को परिषद में सहभागी होने का न्योता मिला। उप अभियंता मानकर ने जिला परिषद के माध्यम से आदासी मंदिर, भांडारबोड़ी, नगरधन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अमल किए गए रेन वाटर हार्वेस्टिंग ग्रीन प्रोजेक्ट के सफल प्रयोग की जानकारी पेश की। इससे पहले पुणे की राष्ट्रीय प्रयोगशाला में प्रोजेक्ट को सम्मानित किया जा चुका है। विश्व स्तर पर काम करनेवाली यूनिसेफ संस्था ने जिप के रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रोजेक्ट का संज्ञान लिया है। अब श्रीलंका में प्रस्तुतिकरण का अवसर मिलने से जिला परिषद का नाम देश-विदेश में रोशन हुआ है।
Created On :   21 May 2023 3:42 PM IST