सारे जहां से अच्छा...लिखने वाले मोहम्मद इकबाल अब डीयू में नहीं पढ़ाए जाएंगे

- सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा
- मोहम्मद इकबाल अब डीयू में नहीं पढ़ाए जाएंगे
- मोहम्मद इकबाल का पाठ हटाने के आदेश
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा... लिखने वाले पाकिस्तान के राष्ट्रीय कवि मोहम्मद इकबाल अब दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में नहीं पढ़ाए जाएंगे। दिल्ली विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल ने बीए के छठे सेमेस्टर के राजनीति विज्ञान के पाठ्यक्रम से मोहम्मद इकबाल का पाठ हटाने के आदेश दे दिए हैं। राजनीति विज्ञान के आधुनिक भारतीय राजनीतिक विचार पाठ के अंतर्गत इसे पढ़ाया जाता था। 1877 में अविभाजित भारत में जन्म लेने वाले इकबाल को पाकिस्तान के विचार के जनक के तौर पर देखा जाता है। इसलिए उनकी देश में आलोचना की जाती है। डीयू के 1014वीं एकेडमिक काउंसिल में स्नातक पाठ्यक्रमों पर हो रहे विचार-विमर्श के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने कहा कि जिसने भारत को विभाजित करने की नींव डाली, उसे बच्चों के पाठ्यक्रम में नहीं होना चाहिए। वीसी का यह प्रस्ताव बिना किसी विरोध के पास हो गया। इस काउंसिल में अंडरग्रेजुएट करिकुलम फ्रेमवर्क 2022 के तहत चौथे, पांचवें और छठे सेमेस्टर के पाठ्यक्रम पास किए गए। इस मौके पर कुलपति ने संविधाननिर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और दूसरे विचारकों को पढ़ाए जाने की बात भी कही।
Created On :   28 May 2023 5:50 PM IST