New Delhi News: भारत टेलीकॉम-2025 का उद्घाटन, 22 महीने में 99 प्रतिशत गांवों को 5जी से जोड़ा

- 4 लाख 70 हजार टॉवर लगाए गए
- 22 महीने में 99 प्रतिशत गांवों को 5जी से जोड़ा
New Delhi News. केंद्रीय संचार ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने कहा कि भारत टेलीकॉम-2025 महज़ एक सम्मेलन नहीं है- यह नवाचार, सहयोग और समावेशी विकास के माध्यम से वैश्विक संपर्क के भविष्य को आकार देने की भारत की दृढ़ इच्छा शक्ति की घोषणा है। उन्होंने कहा कि जब विचार, नवाचार और इच्छा शक्ति एक साथ मिलकर सामंजस्य बिठाते हैं, तो वे कोलाहल नहीं, बल्कि एक मधुर तालमेल बनाते हैं और भारत टेलीकॉम वैश्विक सहयोग और अवसर का वह मजबूत आधार है। सिंधिया ने यह बात मंगलवार को भारत टेलीकॉम-2025 का उद्घाटन करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हम केवल गांवों को ही नहीं जोड़ रहे हैं, अपितु हम भविष्य को भी जोड़ रहे हैं। हम जो भी टावर लगाते हैं, जो भी बाइट भेजते हैं, वह 1.4 बिलियन लोगों को अवसर के करीब लाता है। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का साहसिक दृष्टिकोण और दृढ़ संकल्प है जिसने भारत को एक डिजिटल अनुयायी से वैश्विक डिजिटल प्रमुख के रूप में परिवर्तित कर दिया है, आकांक्षाओं को बुनियादी ढांचे में और नीति को प्रगति में बदल दिया है।
4 लाख 70 हजार टॉवर लगाए गए
सिंधिया ने कहा कि केवल 22 महीनों में हमने अपने 99 प्रतिशत गांवों को 5जी से जोड़ दिया और अपनी 82 प्रतिशत आबादी को नेटवर्क पर ला दिया है। 470,000 टॉवर लगाए हैं और यह विकास नहीं, बल्कि एक दूरसंचार क्रांति है। उन्होंने बताया कि हमने पूरे भारत में जो डिजिटल हाईवे बनाया है, वह केवल संचार के संदर्भ में नहीं है- यह एक ऐसा मजबूत बुनियादी ढांचा है जो 1.4 बिलियन नागरिकों को स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, शासन और आर्थिक अवसर तक पहुंच प्रदान करके सशक्त बनाता है।
Created On :   6 May 2025 7:05 PM IST