New Delhi News: खानपान लाइसेंसियों के हित में रेल मंत्री से बात करेंगे चिराग पासवान -दिया आश्वासन

- चिराग ने एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल को दिया आश्वासन
- अखिल भारतीय रेलवे खानपान लाइसेंसीज वेलफेयर एसोसिएशन की मांगों का समर्थन करते हुए आश्वासन दिया
New Delhi News. केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने अखिल भारतीय रेलवे खानपान लाइसेंसीज वेलफेयर एसोसिएशन की मांगों का समर्थन करते हुए आश्वासन दिया है कि वह खान-पान लाइसेंसियों के हक में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात करके समस्याओं का समाधान करवाने का प्रयास करेंगे। चिराग ने यह आश्वासन अखिल भारतीय रेलवे खानपान लाइसेंसीज वेलफेयर एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान दिया।
दरअसल एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में चिराग पासवान को रेलमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें कहा गया है कि रेल विभाग की रेलवे स्टेशनों और रेल गाड़ियों में कैंटरिंग सुविधा अब व्यापारीकरण का रूप धारण कर चुकी है, जो रेल यात्रियों, आम आदमी और लाइसेंसीज ठेकेदारों के लिए घातक सिद्ध हो रही है। ज्ञापन में कहा गया है कि इसके चलते पुराने ठेकेदारों के लिए रोजी- रोटी की समस्या पैदा हो गई है। रेलवे ने पिछले 10 वर्षों में लाईसेंस फीस 500 प्रतिशत बढ़ा दी है। दूसरी तरफ रेल विभाग द्वारा खाद्य पदार्थों के रेट ही नहीं बढ़ाए गए, जबकि महंगाई 200 प्रतिशत बढ़ चुकी है। चाय, कॉफी सहित सभी खान-पान पदार्थों के रेट तत्काल बढ़ाए जाने की मांग की गई है। यह भी मांग की गई है कि बड़ी कम्पनियों, पार्टनरशिप फर्म, कॉपरेटिव सोसायटी की तरह ही छोटे खानपान लाइसेंसियों के लाइसेंसों का नवीनीकरण भी किया जाए।
Created On :   2 May 2025 8:39 PM IST