New Delhi News: मोदी के भाषण को कांग्रेस ने बताया खोखला फिल्मी डायलॉग, पूछा - पहलगाम के हत्यारे अब तक खुले में क्यों घूम रहे

- पूछा : पहलगाम के हत्यारे अब तक खुले में क्यों घूम रहे हैं?
- बीकानेर में पीएम के भाषण पर निशाना
- कांग्रेस ने बताया खोखला फिल्मी डायलॉग
New Delhi News. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीकानेर में दिए गए भाषण पर निशाना साधा और भाषण को खोखला फिल्मी डायलॉग करार दिया। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर प्रधानमंत्री के भाषण की आलोचना करते हुए चार सवाल पूछे। जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री से पूछा कि पहलगाम के निर्दयी हत्यारे अब तक खुले में क्यों घूम रहे हैं? कुछ रिपोर्ट बताती हैं कि यही आतंकी गिरोह पिछले 18 महीनों से पूंछ, गगनगीर और गुलमर्ग में हुए तीन अन्य आतंकी हमलों के लिए भी जिम्मेदार था। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा कि आपने अब तक कोई भी सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता क्यों नहीं की? विपक्षी दलों को विश्वास में क्यों नहीं लिया गया? कांग्रेस महासचिव ने यह भी पूछा कि सरकार ने संसद का विशेष सत्र क्यों नही बुलाया? साथ ही यह भी पूछा कि गत दो हफ्तों में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री रूबियो बार बाार जिस तरह अमेरिका की भूमिका को लेकर दावे कर रहे हें, उस पर प्रधानमंत्री मोदी लगातार चुप क्यों हैं?
Created On :   22 May 2025 9:40 PM IST