New Delhi News: भारतीय रेल के पास है 4.90 लाख हेक्टेयर भूमि, रेल मंत्री ने कहा - हजार से ज्यादा हेक्टेयर भूमि पर अतिक्रमण

- भारतीय रेल के पास है 4.90 लाख हेक्टेयर भूमि
- भारतीय रेल की भूमि पर अतिक्रमण
New Delhi News. भारतीय रेल के पास लगभग 4.90 लाख हेक्टेयर भूमि है, जिसमें से लगभग 0.22 प्रतिशत यानी 1078 हेक्टेयर भूमि अतिक्रमण के अधीन है। इसके साथ ही लगभग एक प्रतिशत यानी 4930 हेक्टेयर रेल भूमि वाणिज्यिक प्रयोजनों के लिए उपयोग में है, जिसमें वाणिज्यिक उपयोग के लिए रेल भूमि विकास प्राधिकरण को सौंपी गई भूमि भी शामिल है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में यह जानकारी दी है। कांग्रेस सांसद मुकुल वासनिक के पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में रेल मंत्री ने बताया कि मौजूदा नीतियों के अनुसार, भारतीय रेल अस्पतालों, केंद्रीय विद्यालयों जैसी सामाजिक अवसंरचना के लिए 1 रुपए प्रति वर्ग मीटर सालाना की दर से 60 वर्षों तक की अवधि के लिए अपनी जमीन का उपयोग करने की अनुमति देता है। सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों के लिए रेल ने कूच बिहार में खेल सुविधाओं के विकास के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण के साथ एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए हैं।
Created On :   8 Aug 2025 8:35 PM IST