New Delhi News: कांग्रेस ने पूछा - सरकार की गलती से निकल भागे मसूद अजहर और हाफिज सईद!

- ‘पाकिस्तान को पहले जानकारी देने के चलते कितने आतंकवादी भाग निकले’?
- सरकार की गलती से निकल भागे मसूद अजहर और हाफिज सईद!
New Delhi News. ‘पाकिस्तान की भाषा’ बोलने का आरोप झेल रही कांग्रेस ने कहा है कि हम बिना किसी समझौते के अपनी सेना के साथ खड़े हैं। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने विदेश मंत्री एस जयशंकर द्वारा पाकिस्तान को दी गई कथित जानकारी पर पूछा कि पाकिस्तान को पहले ही ऑपरेशन की जानकारी देने से कितने आतंकवादी भाग निकले? उन्होंने यह पूछा कि क्या मसूद अजहर और हाफिज सईद जैसे आतंकवादी सरकार की जल्दबाजी में दी गई जानकारी के चलते बचकर निकल गए? इसके लिए कौन जिम्मेदार है?
पवन खेड़ा ने मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए फिर पूछा कि सरकार ने पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी पहले क्यों दी, जबकि पूंछ स्थित हमारे सीमावर्ती नागरिकों को समय पर सतर्क नहीं किया गया, जिनमें से कई को जान गंवानी पड़ी? उन्होंने कहा कि हम हमेशा अपनी सेनाओं के साथ बिना किसी समझौते के खड़े रहे हैं। लेकिन जब सरकार उन लोगों को ही विफल कर दे, जिनकी सुरक्षा की शपथ उसने ली है, तो हम चुप नहीं रह सकते। उन्होंने पूछा कि विदेश मंत्री द्वारा पाकिस्तान को दी गई जानकारी के आधार पर कितने आतंकवादी भाग निकले? और इससे भारत सुरक्षा और राष्ट्रीय हितों को कितना नुकसान हुआ? कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सर्वदलीय बैठक् में शामिल होने और संसद का विशेष सत्र आयोजित करने की मांग दोहराई है।
Created On :   20 May 2025 9:42 PM IST