New Delhi News: खड़गे का बड़ा निशाना - बोले, पहलगाम हमले पर मोदी सरकार की नीति ही स्पष्ट नहीं

खड़गे का बड़ा निशाना - बोले, पहलगाम हमले पर मोदी सरकार की नीति ही स्पष्ट नहीं
  • सीडब्ल्यूसी की बैठक में खड़गे ने सरकार पर लगाया आरोप
  • पहलगाम हमले पर मोदी सरकार की नीति ही स्पष्ट नहीं


-

ब्यूरो, नई दिल्ली

------------------------

कांग्रेस ने पहलगाम हमले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। प्रमुख विपक्षी दल ने आरोप लगाया है कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर मोदी सरकार की नीति स्पष्ट नहीं है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्षता में शुक्रवार को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में केंद्र सरकार को हर संभव मदद करने की बात दोहराई।

खड़गे ने कहा कि पूरा विपक्ष इस मसले पर सरकार के साथ मजबूती से खड़ा है। देश की एकता और अखंडता में जो बाधा बनेगा उसके खिलाफ सब साथ मिलकर सख्ती से निपटेंगे। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद 24 अप्रैल को सीडब्ल्यूसी ने प्रस्ताव पारित कर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में और आतंकवादियों को सबक सिखाने में सरकार को सभी संभव सहयोग देने की बात कही थी, लेकिन इस घटना के कई दिन बाद भी सरकार की तरफ से कोई स्पष्ट रणनीति सामने नहीं आई है। कांग्रेस अध्यक्ष ने बैठक में शामिल नेताओं को बताया कि राहुल गांधी ने कानपुर में शुभम द्विवेदी के परिवारजनों से मुलाकात की और सरकार से मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा और सम्मान देने की मांग की है। बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी, सचिन पायलट समेत सीडब्ल्यूसी के अन्य नेता शामिल हुए।

Created On :   2 May 2025 8:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story