New Delhi News: कृषि मंत्री ने चना, मसूर और उड़द की खरीद को लेकर दिए जरूरी निर्देश

- चावल और गेहूं का वास्तविक स्टॉक बफर मानक के मुकाबले है ज्यादा
- खरीद को लेकर दिए जरूरी निर्देश
New Delhi News. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से चना, मसूर, उड़द एवं अरहर की खरीद के संबंध में संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में ऐसी व्यवस्था की जानी चाहिए, जिससे कि किसानों को उनकी उपज खरीद का भुगतान होने में देरी नहीं हो। कृषि मंत्री ने यह निर्देश सोमवार को देश के कृषि क्षेत्र की प्रगति के संबंध में बुलाई गई समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि देश में चावल और गेहूं का वास्तविक स्टॉक बफर मानक के मुकाबले काफी ज्यादा है। केन्द्रीय मंत्री ने इस बात पर संतोष जताया कि चावल-गेहूं का वास्तविक स्टॉक, बफर मानक के मुकाबले ज़्यादा है। चावल का वास्तविक स्टॉक 135.80 एल.एम.टी. के बफर मानक के मुकाबले 389.05 एल.एम.टी है।
गेहूं का वास्तविक स्टॉक 74.60 एल.एम.टी. के बफर मानक के मुकाबले 177.08 एल.एम.टी. है। उन्होंने चना, मसूर, उड़द व अरहर की खरीद के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए इस संबंध में राज्यों को विशेष जोर देने को कहा, ताकि किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। श्री चौहान ने एमएसपी पर खरीद व किसानों को होने वाले भुगतान के बीच के समय अंतराल को और कम करने की बात कहते हुए निर्देशित किया कि उपज खरीद के बाद किसानों को जल्द से जल्द भुगतान हो सके, इसके लिए ओर सुदृढ़ व्यवस्था होना चाहिए।
Created On :   12 May 2025 8:51 PM IST