New Delhi News: नो डॉग्स ऑन स्ट्रीट पॉलिसी को लागू करे सरकार - गोयल

New Delhi News पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने शनिवार को जंतर-मंतर पर सैकड़ों आरडब्ल्यूए (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों) के साथ मिलकर आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर गोयल ने कहा कि देश में आवारा कुत्तों का आतंक इस हद तक बढ़ चुका है कि अब आमजन का घर से निकलना, पार्कों में टहलना और बच्चों का खेलना तक मुश्किल हो गया है।
उन्होंने कहा कि देशभर में करीब 12 करोड़ आवारा कुत्ते हैं और हर दिन हजारों काटने के मामले सामने आ रहे हैं, जिनका सबसे ज़्यादा शिकार बच्चे, महिलाएं और बुज़ुर्ग हो रहे हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की हालिया टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा कि अब सड़कों, पार्कों और सार्वजनिक स्थानों पर कुत्तों को खाना खिलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। “अगर तथाकथित पशु प्रेमी इन जानवरों के प्रति सच में संवेदनशील हैं, तो उन्हें अपने घरों में ले जाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए, न कि सड़कों को आतंक का अड्डा बनाना चाहिए,” गोयल ने कहा।
गोयल ने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेशों का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार को तत्काल “डॉग-फ्री ज़ोन” बनाने चाहिए- जैसे कि स्कूल, पार्क, मार्केट और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाके। गोयल ने कहा कि यह आरडब्ल्यूए के बस की बात नहीं है कि वे आवारा कुत्तों को संभालें। यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह 'नो डॉग्स ऑन स्ट्रीट' नीति को सख्ती से लागू करे।
Created On :   19 July 2025 6:18 PM IST