New Delhi News: संजय सिंह का तीखा सवाल - जब सेना पीओके को ले सकती थी, तब सीजफायर का निर्णय क्यों

- आप ने पाकिस्तान को आतंकी राष्ट्र घोषित करने की मांग उठाई
- जब सेना पीओके को ले सकती थी, तब सीजफायर का निर्णय क्यों
New Delhi News. आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने पाकिस्तान के साथ सीजफायर को लेकर केन्द्र सरकार को निशाने पर लिया और पूछा कि जब सेना पाक-अधिकृत कश्मीर (पीओके) को वापस ले सकती थी, आतंकवाद का खात्मा कर सकती थी, तब सीजफायर का निर्णय क्यों लिया गया? सांसद ने पाकिस्तान को आतंकी राष्ट्र घोषित करने की मांग भी की। यहां आयोजित संवाददाता-सम्मेलन में आप सांसद सिंह ने सरकार से पांच सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि जब भारत की सेना पाक अधिकृ2 कश्मीर पर कब्जा कर सकती थी, 21 आतंकी ठिकानों और आतंकवाद को खत्म कर सकती थीा तो सरकार ने अमेरिका के दबाव में सीजफायर क्यों किया? उन्होंने पूछा कि जिन बहनों के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया, उन आतंकवादियों को कब ठिकाने लगाया जाएगा? क्या व्यापार बंद करने की धमकी से सरकार ने सीजफायर का निर्णय लिया? संजय सिंह ने पूछा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को शक्तिशाली देश कहा। अब हमारी सरकार संसद का विशेष सत्र बुलाकर कहे कि पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है। आप सांसद ने यह भी पूछा कि जब पाकिस्तान ने कहा था कि आगे वह ऐसा कोई सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाएगा, फिर भी उसने सीजफायर तोड़ा। सरकार बताए कि सीजफायर तोड़ने की पाकिस्तान की हिम्मत क्यों हुई?
Created On :   13 May 2025 7:11 PM IST