ऑपरेशन समुद्रगुप्त : कोच्चि में एनसीबी और नौसेना को बड़ी कामयाबी, 12 हजार कराेड़ की ड्रग्स जब्त

ऑपरेशन समुद्रगुप्त : कोच्चि में एनसीबी और नौसेना को बड़ी कामयाबी, 12 हजार कराेड़ की ड्रग्स जब्त

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. नारकाेटिक्स कंट्राेल ब्यूराे (एनसीबी) और नाैसेना ने संयुक्त अभियान में केरल में कोच्चि तट के पास एक पाकिस्तानी नाव से करीब 2500 किग्रा प्रतिबंधित ड्रग्स जब्त की है। इसकी कीमत 12 हजार कराेड़ रुपए आंकी गई है। एक संदिग्ध पाकिस्तानी काे भी गिरफ्तार किया गया है। एनसीबी ने शनिवार काे बताया कि यह देश में मेथम्फेटामाइन की अब तक की सबसे बड़ी जब्ती है। इसे पाकिस्तान और ईरान के आसपास मकराना तट से बड़े जहाज में भेजा गया था। मेथम्फेटामाइन 134 बोरों में रखी गई थी। एनसीबी ने दावा किया कि यह खेप अफगानिस्तान से भारत, श्रीलंका और मालदीव के लिए भेजी गई थी। एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर (अॉपरेशंस) संजय कुमार सिंह ने कहा कि अफगानिस्तान से ड्रग्स की तस्करी समुद्र के रास्ते होती है। इसे रोकने के लिए डेढ़ साल पहले अॉपरेशन समुद्रगुप्त शुरू किया गया था। इस ऑपरेशन में यह तीसरी बड़ी कामयाबी है। ऑपरेशन समुद्रगुप्त में शुरुआती कामयाबी फरवरी 2022 में मिली थी, जब गुजरात तट से 529 किग्रा हशीश, 221 किग्रा मेथम्फेटामाइन और 13 किग्रा हेरोइन पकड़ी गई थी।

अब तक पकड़ी गई ड्रग्स

मेथम्फेटामाइन 3,200 किलोग्राम

हेरोइन 500 किलोग्राम

हशीश 529 किलोग्राम

राजस्थान : 33.7 करोड़ की ड्रग्स जब्त

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीअारअाई) ने राजस्थान के अलवर जिले में 1,349 किग्रा ड्रग्स जब्त की है। इसकी कीमत 33.7 करोड़ रु. अांकी गई है। जब्त ड्रग्स खट लीव्स है। इसे ड्राई चाट या मीरा लीव्स ड्राई चैट एडुलिस कहा जाता है। इसे नाइजीरिया के अप्पा पाेर्ट से लाया गया था।

Created On :   14 May 2023 4:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story