खिलाड़ियों ने कहा - बृजभूषण शरण सिंह का हो नार्को टेस्ट, न्याय दिलाने आगे आएं देश की महिलाएं

खिलाड़ियों ने कहा - बृजभूषण शरण सिंह का हो नार्को टेस्ट, न्याय दिलाने आगे आएं देश की महिलाएं
महिला खिलाड़ियों ने कहा कि जिस प्रकार किसान आंदोलन के समय सत्ताधारी दल के लोग किसानों को कुछ किसान बता रहे थे, उसी प्रकार अब आरोपी बृजभूषण भी वही भाषा बोलते हुए बयान दे रहे हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी और सभी पदों से बर्खास्तगी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर बैठी महिला खिलाड़ियों ने मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में बृजभूषण शरण का नार्को टेस्ट कराया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि निर्भया कांड के समय जिस प्रकार देशभर की महिलाओं ने आगे आकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में साथ दिया था, उसी प्रकार देश की महिलाएं एक बार फिर से महिला खिलाड़ियों को न्याय दिलाने के लिए आगे आएं।

धरने पर बैठी महिला खिलाड़ियों ने कहा कि जिस प्रकार किसान आंदोलन के समय सत्ताधारी दल के लोग किसानों को कुछ किसान बता रहे थे, उसी प्रकार अब आरोपी बृजभूषण भी वही भाषा बोलते हुए बयान दे रहे हैं कि जंतर मंतर पर कुछ ही पहलवान प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने आह्वान किया कि कल सुबह 10 बजे से 2 बजे तक सभी देशवासी काली पट्टी बांध कर विरोध दर्ज कराएं। खिलाड़ियों के समर्थन में आज भी उत्तरप्रदेश, बिहार, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, पंजाब, केरल, उत्तराखंड से बड़ी संख्या में किसान संगठनों के सदस्य, वकील और महिला संगठनों के प्रतिनिधि पहुंचे।

Created On :   10 May 2023 8:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story