रेलटेल और नूरे भारत लॉन्च करेगा मोबाइल ऐप पीपानेट, वाई-फाई से होगी कमाई

रेलटेल और नूरे भारत लॉन्च करेगा मोबाइल ऐप पीपानेट, वाई-फाई से होगी कमाई
पीपानेट ऐप उपभोक्ताओं को इंटीग्रेटेड सेवाएं जैसे ई-टिकट, यात्रा और ठहरने के लिए आरक्षण, पोर्टर की बुकिंग, गाना, इंफोटेनमेंट, ओटीटी चैनल और विभिन्न हेल्पलाइन सेवाएं प्रदान करेगा।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. रेल मंत्रालय के तहत आने वाले रेलटेल कॉरपोरेशन और नूरे भारत नेटवर्क ने संयुक्त रूप से मोबाइल ऐप ‘पीपानेट’ लॉन्च की घोषणा की है ताकि भारतीय रेलवे के नेटवर्क में इसके सार्वजनिक वाई-फाई से कमाई सुनिश्चित हो सके। इस अवसर पर रेलटेल के चेयरमैन संजय कुमार ने कहा कि हमारा स्टेशन वाई-फाई नेटवर्क देश के कोने-कोने में है और यह सहयोग इसकी पूरी क्षमता को सामने लेकर आएगा। हम इस सामाजिक आर्थिक अन्वेषण की ओर तत्परता से प्रयास करने के लिए 3आई इंफोटेक और कंसोर्टियम के अन्य सदस्य बधाई के पात्र हैं। नूरे भारत नेटवर्क के सीईओ सैक्स कृष्णा ने कहा कि नूरे भारत नेवटवर्क के लॉन्च के साथ हम देश की भलाई का बड़ा लक्ष्य पूरा करना चाहते हैं। वाई-फाई की पहुंच सुरक्षित रहेगी, इसलिए हम भारतीय आबादी केा स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा एवं अन्य सेवाएं भी प्रदान कर सकेंगे। इसके द्वारा विज्ञापनदाता भारत के टियर 1,2,3 और 4 शहरों में भारतीय लोगों से गहरा संपर्क स्थापित कर सकेंगे।

Created On :   15 May 2023 8:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story