एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के तहत रेलवे 728 स्टेशनों पर 25 हजार लोगों को रोजगार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रेल मंत्रालय का कहना है कि लोकल के लिए वोकल विजन के अनुरूप स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने और गरीब लोगों को आय के अवसर प्रदान करने के लिए शुरु की गई एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के तहत 728 स्टेशनों पर 25 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिला है।
रेल मंत्रालय के अनुसार योजना के तहत देशभर के 21 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में 728 रेलवे स्टेशनों पर 785 ओएसपी आउटलेट्स को स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित और बेचने के लिए आवंटित किया जाता है। मार्च 2022 से इस साल 1 मई तक संचयी प्रत्यक्ष लाभार्थियों की संख्या 25109 है। वन स्टेशन वन प्रोड्क्ट के तहत उस स्थान के लिए विशिष्ट है और इसमें जनजातियों द्वारा बनाई गई कलाकृतियां, स्थानीय बुनकरों द्वारा हथकरघा, विश्व प्रसिद्ध लकड़ी की नक्काशी जैसे हस्तशिल्प, कपड़े पर चिकनकारी और जरी-जरदोजी का काम, मसाले, चाय,कॉफी और प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ बेचे जाते है।
Created On :   12 May 2023 8:47 PM IST