New Delhi News: प्रधानमंत्री को संघ का स्पष्ट संकेत, कुछ माह में ही 75 साल के हो जाएंगे मोदी

प्रधानमंत्री को संघ का स्पष्ट संकेत, कुछ माह में ही 75 साल के हो जाएंगे मोदी
  • आरएसएस प्रमुख के बयान को लेकर कांग्रेस ने साधा प्रधानमंत्री पर निशाना
  • प्रधानमंत्री को संघ का स्पष्ट संकेत

New Delhi News. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के एक बयान ने कांग्रेस को बैठे बिठाए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने का मौका थमा दिया है। भागवत ने हाल ही में एक कार्यक्रम में सार्वजनिक जीवन में 75 साल की उम्र पूरे होने पर रिटायरमेंट की पैरोकारी की, जिसके बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह उनके लिए संघ प्रमुख का स्पष्ट संदेश है। इसके साथ ही कांग्रेस ने भागवत को भी याद दिलाया कि वह भी कुछ ही महीनों में 75 साल के हो जाएंगे। ऐसे में दोनों नेताओं को इस पर अमल करना चाहिए।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शुक्रवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत पर भी निशाना साधा। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “बेचारे प्रधानमंत्री! कैसी घर वापसी है ये, लौटते ही सरसंघचालक के द्वारा याद दिला दिया गया कि 17 सितंबर 2025 को वे 75 साल के हो जाएंगे। लेकिन प्रधानमंत्री सरसंघचालक से भी कह सकते हैं कि वे भी तो 11 सितंबर 2025 को 75 के हो जाएंगे। एक तीर, दो निशाने।"

भागवत ने क्या कहा था

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने संघ के विचारक मोरोपंत पिंगले के 75वें जन्मदिन पर दिए गए भाषण में कहा था कि जब आपको 75 साल पूरे होने पर शॉल ओढ़ा दी जाती है, तो इसका मतलब होता है कि आपकी उम्र हो गई है। अब आपको पीछे हट जाना चाहिए और नए लोगों को अवसर देना चाहिए। भागवत के इस बयान को भाजपा के उन नेताओं के लिए संदेश के तौर पर देखा जा रहा है, जो 75 साल की आयु पार कर गए हैं।

Created On :   11 July 2025 6:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story