उद्धव की चेतावनी : अध्यक्ष ने फैसला लेने में पक्षपात किया तो फिर जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

उद्धव की चेतावनी : अध्यक्ष ने फैसला लेने में पक्षपात किया तो फिर जाएंगे सुप्रीम कोर्ट
उद्धव की चेतावनी के बाद डीसीएम फडणवीस ने पलटवार में कहा कि विधानसभा अध्यक्ष पर कोई भी दबाव ना बनाए।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (उद्धव ठाकरे) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर पर निशाना साधा है। ठाकरे ने नार्वेकर को विदेश से लौटने के फौरन बाद 16 विधायकों की अयोग्यता के बारे में जल्द फैसला लेने की अपील की है। उन्होंने नार्वेकर को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर आपने फैसला लेने में कोई पक्षपात किया, तो उस फैसले के खिलाफ हम फिर से सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे, जिससे फिर से राज्य की बदनामी होगी। ठाकरे ने तत्कालीन राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर महाराष्ट्र की जनता के साथ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करने की मांग की है।

राज्य में चल रही हिंदुत्व का बुर्का ओढ़ने वाली सरकार

महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद से उद्धव ठाकरे राज्य सरकार पर हमलावर हैं। उद्धव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से महाराष्ट्र की जो बदनामी हुई है, वह रुकनी चाहिए। अदालत के फैसले से यह साबित हो गया है कि यह सरकार बगैर कायदे की सरकार है। मैं एक बार फिर मांग करता हूं कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व के बुर्के को ओढ़कर राज्य में चल रही सरकार का पर्दाफाश सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को हो गया।

पूर्व राज्यपाल के खिलाफ दर्ज होना चाहिए मामला

ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे और आपके आपस में मतभेद हो सकते हैं। देश में जो नंगा नाच चल रहा है, उस पर तत्काल रोक लगनी चाहिए, इससे देश की बदनामी हो रही है। राज्य की सरकार को इस्तीफा देने के लिए कहा जाए। ठाकरे ने कहा कि डबल इंजन की सरकार का एक इंजन फर्जी है, जिसे अलग निकालने की जरूरत है। ठाकरे ने तत्कालीन राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के उस बयान पर जवाब देते हुए कहा, जिसमें कोश्यारी ने कहा था कि जो उन्हें उस समय पर ठीक लगा, उन्होंने वही किया। तो क्या कोश्यारी से किसी की हत्या करने को कहते, तो वह कर देते? ठाकरे ने कोश्यारी के खिलाफ महाराष्ट्र की जनता के साथ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करने की मांग की है।

अध्यक्ष कानून के मुताबिक ही लेंगे फैसला- फडणवीस

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे के बयान पर कहा है कि कुछ लोग विधानसभा अध्यक्ष पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे लगता है कि वह किसी के दबाव में नहीं आने वाले हैं। फडणवीस ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष खुद एक वकील हैं और वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक ही संविधान के अनुसार सही फैसला लेंगे।


Created On :   12 May 2023 9:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story