पिछले नौ सालों में राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई 59 प्रतिशत बढ़ी-गडकरी

- नौ सालों में राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई बढ़ी
- राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई 59 प्रतिशत बढ़ी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि देश में राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई 2014 से अब तक लगभग 59 प्रतिशत बढ़ गई है। उन्होंने दावा किया है कि इस विस्तार के परिणामस्वरुप भारत का सड़क नेटवर्क अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा बन गया है।
केंद्रीय मंत्री ने मंगलवार को पिछले नौ वर्षों में मंत्रालय की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि भारत का सड़क नेटव र्क आज 1,45,240 किमी हो गया है जो 2013-14 में 91,287 किमी था। उन्होंने कहा कि पिछले नौ व र्षों में 4 लेन एमएच में वृद्धि लगभग दोगुनी हो गई है। 2013-14 में 4 लेन की यह लंबाई 18,371 थी जो आज बढकर 44,654 किमी हो गई है।
मंत्री ने कहा कि फास्टैग की शुरुआत के साथ टोल संग्रह में भी उछाल आया है। उनके मुताबिक नौ व र्षों में टोल से मिलने वाला राजस्व 2013-14 में 4,770 करोड़ रुपये से बढ़कर 2022-23 में 41,342 करोड़ हो गया है। गडकरी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य 2030 तक टोल राजस्व को 1,30,000 करोड़ रुपये तक बढाना है। उन्होंने कहा कि टोल संग्रह के लिए फास्टैग प्रणाली से टोल प्लाजा पर वाहनों के प्रतीक्षा का समय अभी घटकर 47 सेकंड हो गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार इस समय को जल्द ही घटाकर 30 सेकंड पर ला देगी।
उन्होंने एक शोध के हवाले से दावा किया कि टोल प्लाजा पर इंतजार के कारण व र्बाद होने वाले ईंधन ख र्च में लगभग 70,000 करोड़ रुपये की बचत हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर सुखद अनुभव प्रदान करने के उद्देश से 670 सड़क किनारे सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।
Created On :   27 Jun 2023 8:59 PM IST