- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- खाते से गायब हुआ 1 लाख 31 हजार...
खाते से गायब हुआ 1 लाख 31 हजार ,पोस्टमास्टर ने लगाई चपत

डिजिटल डेस्क,नागपुर। बेलतरोडी थानांतर्गत नागपुर में कार्यरत रहने के दौरान डाक विभाग के पोस्टमास्टर ने खाताधारक एक महिला को 1 लाख 31 हजार रुपए का चूना लगा दिया। आरोपी पोस्टमास्टर तुषार सावरकर की यह पोल तब खुली जब उसका नागपुर से मुंबई तबादला हो गया। पीड़ित महिला ने इस मामले की शिकायत जीपीओ मुख्यालय में की। जीपीओ के वरिष्ठ अधिकारी विलास भोगे ने मामले की छानबीन की तो आरोपी की करतूत उजागर हो गई। भोगे की शिकायत पर बेलतरोडी पुलिस ने गुरुवार को आरोपी तुषार सावरकर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
दीपावली के हिसाब में सामने आई गड़बड़ी
पुलिस सूत्रों के अनुसार दीपाली खावले नामक महिला ने नागपुर एयरपोर्ट पोस्ट ऑफिस चिंचभवन में डाक विभाग के कार्यालय में खाता खोल रखा है। वह खाते में पैसे जमा करने जाया करती थी। उसके साथ इस डाक विभाग के पोस्टमास्टर तुषार सावरकर ने धोखाधड़ी की। दीपावली मार्च 2017 को अपने खाते में 1 लाख 31 हजार रुपए जमा किया था। यह रकम उस समय डाक विभाग के पोस्टमास्टर तुषार सावरकर ने जमा किया था। तुषार ने दीपाली से रुपए लेने के बाद उसके पासबुक में इंट्री कर उस पर पोस्ट ऑफिस के नाम की मोहर लगाकर दे दिया। आरोपी ने दीपाली की इस रकम को ऑनलाइन उसके खाते में जमा नहीं की। इस रकम को उसने अपने पास रख ली। कुछ समय बाद दीपावली को हिसाब में 1 लाख 31 हजार रुपए की गड़बड़ी नजर आई तब उसने पोस्ट ऑफिस कार्यालय में जाकर पूछताछ की। वह तुषार सावरकर के पास पैसे जमा करती थी। तुषार के बारे में पूछने पर उसे पता चला कि तीन माह पहले उसका पनवेल, कोकन भवन, पोस्ट, नई मुंबई में तबादला हो गया। दीपावली ने 1 लाख 31 हजार रुपए उसके खाते में जमा नहीं किए जाने की शिकायत सिविल लाइंस स्थित जीपीओ में मुख्यालय में की।
नहीं थी कंप्यूटर में इंट्री
जीपीअो के वरिष्ठ अधिकारी विलास भोगे केडीके कॉलेज के सामने श्रीनगर निवासी ने मामले की छानबीन की तो पता चला कि आरोपी ने कम्प्यूटर में उसकी रकम की इंट्री नहीं की, उसे रसीद दे दी थी। भोगे की विभागीय जांच कार्रवाई पूरी होने पर उन्होंने गुरुवार को आरोपी तुषार सावरकर के खिलाफ बेलतरोडी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
Created On :   9 Feb 2018 3:02 PM IST