श्वानों की नसबंदी के लिए 10 करोड़, पशु संवर्धन मंत्री केदार ने भरी हामी

10 crore for sterilization of dogs, Animal Promotion Minister Kedar agreed
श्वानों की नसबंदी के लिए 10 करोड़, पशु संवर्धन मंत्री केदार ने भरी हामी
नागपुर श्वानों की नसबंदी के लिए 10 करोड़, पशु संवर्धन मंत्री केदार ने भरी हामी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में आवारा श्वान व मवेशियों की संख्या ने नाक में दम कर दिया है। महानगर पालिका में उन्हें पकड़ने के लिए स्वतंत्र कोंडवाड़ा विभाग है। इसके बावजूद विभाग की लापरवाही का शहर के नागरिक खामियाजा भुगत रहे हैं। नगरसेवक परीणीता फुके ने आमसभा में प्रश्न उपस्थित करने पर महापौर दयाशंकर तिवारी ने बताया कि श्वानों की नसबंदी के लिए राज्य सरकार 10 करोड़ रुपए निधि देने वाली है। पशु संवर्धन मंत्री सुनील केदार से हुई चर्चा में उन्होंने अगले सप्ताह निधि भुगतान करने की हामी भरी है।

अगस्त 2020 से बंद है

शहर में आवारा श्वान की संख्या 1 लाख के ऊपर बताई जाती है। श्वान को पकड़कर शहर के बाहर छोड़ने पर सुप्रीम कोर्ट ने मना किया है। आवारा श्वान की संख्या पर नियंत्रण रखने के लिए उन्हें पकड़कर नसबंदी के बाद उसी जगह छोड़ा जाता है, जहां से उसे पकड़ा गया। मनपा पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. गजेंद्र महल्ले ने बताया कि कोविडकाल में अगस्त 2020 से मानव संसाधन तथा निधि के अभाव में श्वानों की नसबंदी बंद है। राज्य सरकार को 17 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन निधि नहीं मिली। महापौर ने कहा कि श्वानों की नसबंदी जल्द शुरू की जाएगी। राज्य सरकार से अगले सप्ताह 10 करोड़ रुपए निधि मिलने की उम्मीद है।

 

Created On :   2 Jan 2022 5:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story