कर्जमाफी में देरी से गिरी गाज, 10 आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला

10 IAS officers are transfer, including Gautam, reason is that
 कर्जमाफी में देरी से गिरी गाज, 10 आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला
 कर्जमाफी में देरी से गिरी गाज, 10 आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। किसान कर्जमाफी में देरी का खामियाजा सूचना प्रौद्योगिकी (IT) विभाग के प्रमुख सचिव विजय कुमार गौतम को भुगतना पड़ा है। उनका तबादला वित्त विभाग में कर दिया गया है। किसान कर्जमाफी में देरी के चलते सरकार को काफी किरकिरी हुई। इस मामले में विपक्ष कार्रवाई की मांग की थी। गौतम को अब मुख्यसचिव (लेखा एवं ट्रेजरी) बनाया गया है। गौतम की जगह एलवीआर श्रीनिवास की नियुक्ति की गई है। इससे पहले वे मुंबई स्थित धारावी पुनर्विकास परियोजना में ऑफीसर ऑन स्पेशल ड्यूटी के पद पर तैनात थे। 

10 आईएएस अधिकारियों के तबादले
मंगलवार को राज्य सरकार ने कुल 10 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए। इस फेरबदल में एमजी गुरसल को नागपुर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) आयुक्त बनाया गया है। इससे पहले गुरसल लातूर जिला परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के पद पर तैनात थे। अब तक नागपुर मनरेगा के कमिश्नर रहे एस डी कोलते को उस्मानाबाद जिप का सीईओ नियुक्त किया गया है। गडचिरोली के एकीकृति जनजातीय विकास परियोजना के असिस्टेंट कलेक्टर और प्रोजेक्ट आफीसर रहे विपिन इतनकर लातूर जिला परिषद के सीईओ होंगे।

विभागों में हुआ फेरबदल
इसके अलावा वंदना कृष्णा को मंत्रालय में वित्त विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव (सुधार) बनाया गया है। वे फिलहाल इसी विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव (लेखा एवं ट्रेजरी) थीं। आरए राजीव को मंत्रालय के वित्त विभाग में ही प्रमुख सचिव (खर्च) बनाया गया है इससे पहले वे इसी विभाग में प्रमुख सचिव (सुधार) थे। डीबी देसाई मंत्रालय स्थित राजस्व व वन विभाग में आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के निदेशक बनाए गए हैं। फिलहाल वे पुणे जिला परिषद के सीईओ के पद पर तैनात थे जिसकी जिम्मेदारी एसडी मंधारे को दी गई है। मंधारे इससे पहले मुख्य सचिव कार्यालय में संयुक्त सचिव के पद पर थे। आरडी निवतकर को  मुख्य सचिव कार्यालय में संयुक्त सचिव बनाया गया है।   

Created On :   28 Nov 2017 2:05 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story