अगले सप्ताह एसटी की 10 नई बसें
डिजिटल डेस्क, नागपुर। एसटी महामंडल के महकमे में फिर एक बार यात्रियों की सुविधा बढ़ने की उम्मीद है। अगले सप्ताह 10 नई डीजल बसें आने वाली हैं, जिसके बाद इसे लंबी दूरी के लिए चलाया जाने वाला है। अमरावती, चंद्रपुर, नरखेड़, बल्लारपुर, नांदेड़ आदि जगहों पर इन बसों को चलाया जाएगा। इससे लंबी दूरी के लिए जाने वाले यात्रियों को राहत मिल सकेगी।
कहीं भी खराब हो जाती हैं
एसटी बसों की जर्जर हालत को देखते हुए इन दिनों यात्रियों को एसटी की बसों से सफर करना असुविधाजनक साबित हो रहा है। मरम्मत के अभाव में बसें कहीं भी खराब होकर खड़ी हो जा रही हैं। छोटी दूरी तो बसें किसी तरह तय कर ले रही हैं, लेकिन लंबी दूरी पर जाने पर बसें कहीं भी खराब हो जा रही हैं। ऐसे में नई बसें आने से इन समस्याओं से राहत मिलने वाली है। नागपुर मंडल के घाट रोड बस डिपो को कुल 10 बसें अगले सप्ताह में मिलने जा रही हैं। यह बसें लंबी दूरियों के लिए चलाई जाएंगी। इस डिपो से तैयार होकर बसें गणेशपेठ बस स्टैंड की ओर रुख करेंगी। यहां से चंद्रपुर, भंडारा, यवतमाल आदि जगहों की ओर चलाई जानेवाली हैं। किराया में भी किसी तरह की कोई वृद्धि नहीं होगी।
अगले सप्ताह मिलेंगी बसें
अगले सप्ताह 10 एसटी बसें महकमें को मिलने वाली हैं, जिसे घाट रोड डिपो को दिया जाएगा। धीरे-धीरे बाकी डिपो के लिए भी बसों को लाया जाने वाला है। इन्हें लंबी दूरियों के लिए चलाया जाना है।
श्रीकांत गभणे, उपमहाप्रबंधक, एसटी महामंडल नागपुर
Created On :   17 April 2023 7:13 PM IST