- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- भारत-पाकिस्तान मैच पर गरमाई सियासत,...
Mumbai News: भारत-पाकिस्तान मैच पर गरमाई सियासत, शिवसेना उद्धव गुट और कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

- उद्धव गुट ने मेरा सिंदूर, मेरा देश अभियान किया शुरू
- पीएम मोदी को भेजेंगे सिंदूर
- भाजपा के कई मंत्री और विधायक नहीं चाहते थे कि भारत-पाकिस्तान के साथ मैच हो
Mumbai News. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कुछ महीने पहले हुए आतंकी हमले में 26 नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना को लेकर भारत और पाकिस्तान दोनों देश आमने-सामने आ गए थे। लेकिन अब भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में क्रिकेट मैच खेले जाने के फैसले को लेकर देशभर में राजनीतिक उबाल देखा गया। महाराष्ट्र में शिवसेना (उद्धव) समेत कई विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार के इस निर्णय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रविवार को मुंबई समेत अन्य शहरों में विपक्ष के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के साथ मैच खेलने के विरोध में प्रदर्शन किया। इन दलों का कहना था कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता है, तब तक उससे कोई भी सांस्कृतिक या खेल संबंध स्वीकार्य नहीं हो सकते।
मेरा सिंदूर, मेरा देश अभियान के तहत प्रधानमंत्री को सिंदूर भेजेगी उद्धव की शिवसेना
शिवसेना (उद्धव) ने पाकिस्तान के साथ मैच खेलने का विरोध करते हुए मेरा सिंदूर, मेरा देश अभियान की शुरुआत की। इस बीच उद्धव गुट की सैकड़ों महिला कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए। इस बीच उद्धव गुट की महिलाओं ने 'मेरा सिंदूर, मेरा देश' अभियान के तहत राज्य भर सभी घरों से सिंदूर इकट्ठा करने की शुरुआत की है। जिसे जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा जाएगा। मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडणेकर ने ठाणे के चंदनवाड़ी इलाके में बड़ी संख्या में एकत्र हुई महिलाओं के साथ पाकिस्तान व केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
कांग्रेस ने भी केंद्र पर किया हमला
कांग्रेस नेता यशोमती ठाकुर ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शहीदों के खून की कोई कीमत है या नहीं? सरकार अगर पाकिस्तान को सबक नहीं सिखा सकती, तो कम से कम ऐसे मैचों की इजाजत देकर उनका अपमान न करे। ठाकुर ने कहा कि लगता है प्रधानमंत्री को हमले के समय सिंदूर गर्म लग रहा था लेकिन क्या अब वही सिंदूर ठंडा हो गया है?
भाजपा का राष्ट्रवाद और राष्ट्रभक्ति एक ढोंग, बालासाहेब होते तो ये मैच नहीं हो सकता था- राऊत
शिवसेना (उद्धव) सांसद एवं प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा कि भाजपा राष्ट्रवाद और राष्ट्र भक्ति का हमेशा से ढोंग करती आई है। राऊत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि शाह के बेटे जय शाह के दबाव में भारत पाकिस्तान का मैच हुआ है। राऊत ने कह कि इस मैच पर सैकड़ों करोड़ का सट्टा लगा है और यह मैच पैसे के दवाब में हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर बालासाहेब ठाकरे होते तो यह मैच कभी नहीं हो सकता था।
भाजपा के कई मंत्री और विधायक नहीं चाहते थे कि भारत-पाकिस्तान के साथ मैच हो
भले ही भारत और पाकिस्तान के साथ एशिया कप का मैच हुआ हो लेकिन सूत्रों का कहना है कि महाराष्ट्र भाजपा के कई मंत्री और विधायक इस पक्ष में नहीं थे कि भारत अपने दुश्मन देश पाकिस्तान के साथ मैच खेले। राज्य सरकार के एक मंत्री ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि पहलगाम हमले के बाद हमें हमेशा लगा कि भारत को अब पाकिस्तान से किसी भी स्तर पर बातचीत नहीं करनी चाहिए। इसके साथ ही कोई खेल भी दोनों देशों के बीच न हो। इस मंत्री ने यह भी कहा कि चूंकि हमारी पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान से मैच खेलने का फैसला कर लिया है। इसलिए हम अपनी ही सरकार के फैसले का विरोध नहीं कर सकते।
उद्धव के प्रवक्ता ने तोडा टीवी
शिवसेना (उद्धव) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने रविवार को पाकिस्तान के साथ मैच खेलने का विरोध किया और टेलीविजन की दुकान में जाकर टीवी तोड़ दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर फैसले के बाद कांदिवली के समता नगर पुलिस स्टेशन ने दुबे को नोटिस जारी कर उनसे शांति भंग होने की स्थिति में कार्रवाई की चेतावनी देनी पड़ी।
Created On :   14 Sept 2025 9:18 PM IST