- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 12 सितंबर से नागपुर होकर जाएंगी 10...
12 सितंबर से नागपुर होकर जाएंगी 10 नई ट्रेनें, डिफेंस एकेडमी के परीक्षार्थियों के लिए रेलवे ने दी सुविधा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेलवे बोर्ड ने शनिवार को 12 सितंबर से पूरे देश में और 80 गाड़ियां शुरू करने की घोषणा की है। इनमें से 5 गाड़ियां नागपुर होकर जाएंगी। अप व डाउन के अनुसार कुल 10 ट्रेनों का लाभ नागपुर को मिलेगा। वर्तमान में सप्ताह भर में नागपुर से 12 ट्रेनें चलती हैं। नई ट्रेनों का टिकट बुकिंग 10 सितंबर से शुरू होगी। इनमें जीटी और कर्नाटक एक्सप्रेस के अलावा साप्ताहिक व द्विसाप्ताहिक ट्रेनें शामिल हैं। यह ट्रेनें 12 सितंबर को अपने-अपने निर्धारित स्टेशन से प्रस्थान कर 13 सितंबर को नागपुर पहुंचेंगी। इनमें नागपुर से प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन नंबर 02615/16 चेन्नई-दिल्ली-चेन्नई जीटी एक्सप्रेस और ट्रेन 02627/28 बंगलुरु-दिल्ली-बंगलुरु कर्नाटक एक्सप्रेस रहेगी। ट्रेन 08405 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस प्रति गुरुवार और ट्रेन नंबर 08406 अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस प्रति शनिवार को नागपुर आएगी। इनके अलावा ट्रेन नंबर 02591 गोरखपुर-यशवंतपुर स्पेशल शनिवार और सोमवार, जबकि ट्रेन 02592 यशंवतपुर-गोरखपुर स्पेशल प्रति सोमवार और गुरुवार को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन 02669 चेन्नई-छपरा स्पेशल प्रति सोमवार और शनिवार को चलेगी। ट्रेन 02670 छपरा-चेन्नई प्रति सोमवार और बुधवार को सप्ताह में 2 बार अपने प्रारंभिक स्टेशनों से रवाना होगी।
डिफेंस एकेडमी के परीक्षार्थियों के लिए रेलवे ने दी सुविधा
रेल प्रशासन ने नेशनल डिफेंस एकेडमी एवं नेवल एकेडमी परीक्षा में शामिल होनेवाले परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की है। ट्रेन नंबर 02165/01266 जलगांव-नागपुर-जलगांव व ट्रेन नंबर 01143/01144 बल्लारशाह-नागपुर-बल्लारशाह के बीच चलेगी। यह गाड़ी जलगांव और बल्लारशाह से 6 सितंबर को छूटेगी। ट्रेन नं. 02166 नागपुर-जलगांव नागपुर से रात 10.45 बजे प्रस्थान कर वर्धा (दूसरे दिन) मध्य रात्रि 12.05 बजे, बडनेरा में रात 01.25 बजे, अकोला में रात 02.40 बजे, भुसावल 05.00 बजे, जलगांव में 05.40 बजे पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 01143 बल्लारशाह-नागपुर बल्लारशाह से 6 सितंबर की मध्य रात्रि 12.30 बजे प्रस्थान कर, चंद्रपुर 12.55 बजे और सेवाग्राम होते नागपुर तड़के 04.45 बजे पहुंचेगी। नागपुर-अमरावती-नागपुर स्पेशल: परीक्षार्थियों के लिए नागपुर से ट्रेन नंबर 01139/01140 अमरावती-नागपुर-अमरावती एवं ट्रेन नंबर 01141/01142 अकोला-नागपुर-अकोला के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह अमरावती, नागपुर व अकोला से 6 सितंबर को चलेगी। ट्रेन नंबर 01139 अमरावती से 6 सितंबर को मध्य रात्रि 12.15 बजे प्रस्थान कर, वर्धा आगमन रात 02.00 बजे और नागपुर आगमन तड़के 05.25 करेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 01140 नागपुर-अमरावती विशेष ट्रेन नागपुर से इसी दिन रात 11.00 बजे प्रस्थान कर वर्धा (दूसरे दिन) मध्यरात्रि 12.25 बजे, अमरावती तड़के 04.00 बजे पहुंचेगी। इसके अलावा ट्रेन नंबर 01141 अकोला-नागपुर विशेष ट्रेन अकोला से 6 सितंबर मध्यरात्रि 12.30 बजे प्रस्थान कर बडनेरा में आगमन रात 02.25 बजे, वर्धा में आगमन 03.45 बजे पहुंच और नागपुर आगमन तड़के 5.00 बजे होगा।
Created On :   6 Sept 2020 5:24 PM IST