- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- वीएनआईटी के 10 विद्यार्थियों को...
वीएनआईटी के 10 विद्यार्थियों को मिला 64 लाख का पैकेज, पहली बार गूगल ने भी दी 10 विद्यार्थियों को नौकरी
डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहर के विश्वेश्वरैय्या राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (वीएनआईटी) ने इस वर्ष की अपनी प्लेसमेंट प्रक्रिया पूरी कर ली है। इस बार विशेष बात ये रही कि वर्ष 2023 के पास आउट बैच के 14 विद्यार्थियों का एक नामी कंपनी में चयन हुआ है। इन सभी 14 विद्यार्थियों को 64.66 लाख रुपए के सालाना पैकेज पर नौकरी दी गई है। ऐसे ही वर्ष 2022 के पास आउट बैच के 10 विद्यार्थियों को 64 लाख प्रति वर्ष का पैकेज मिला है। साथ ही इस वर्ष पहली बार ही प्रतिष्ठित गूगल कंपनी भी वीएनआईटी में प्लेसमेंट के लिए आई। कंपनी ने 3 विद्यार्थियों का कैंपस प्लेसमेंट किया और 2 विद्यार्थियों का आउट ऑफ कैंपस प्लेसमेंट दिया गया। इन सभी विद्यार्थियों को लगभग 24 लाख रुपए सालाना का पैकेज दिया गया है।
1250 जॉब ऑफर
संस्थान के संचालक डॉ.प्रमोद पडोले ने कहा कि विद्यार्थियों को उद्योगों की जरूरत के अनुसार तैयार करने के लिए संस्थान द्वारा विशेष 120 घंटे का ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया गया, जिसमें 3 हजार से भी अधिक विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया। इस उपक्रम के तहत उन्हें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, प्रोफेशनल इंग्लिश, कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन, मॉक इंटरव्यू और अन्य पहलुओं पर प्रशिक्षित किया गया। वर्ष 2022 की पास आउट बैच के लिए 269 कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट के लिए आई। 1250 जॉब ऑफर दिए गए और 938 विद्यार्थियों को नौकरियां मिलीं। इसमें से 258 विद्यार्थियों को दो कंपनियों से और 19 विद्यार्थियों को तो तीन कंपनियों के जॉब ऑफर आए। बीटेक की बैच में 91 % और एमटेक की बैच में 66% विद्यार्थियों का कैंपस प्लेसमेंट हुआ। बी.टेक की बैच का औसत पैकेज 9.8 लाख प्रति वर्ष और एमटेक की बैच का औसत पैकेज 7.16 लाख प्रति वर्ष रहा।
Created On :   14 Sept 2022 6:34 PM IST