मार्ग के किनारे लगाए जाएं 10 हजार पेड़ - केदार

10 thousand trees should be planted along the road - Kedar
मार्ग के किनारे लगाए जाएं 10 हजार पेड़ - केदार
निर्माणकार्य विभाग को निर्देश मार्ग के किनारे लगाए जाएं 10 हजार पेड़ - केदार

डिजिटल डेस्क, वर्धा। वर्धा-सेवाग्राम, तरोडा, दत्तपुर, आरती टाकीज चौक समेत कुल मिलकार 50 किमी सीमेंट रास्ते का काम एससीसी कंपनी पिछले चार साल से कर रही है। परंतु करारनामा के अनुसार अब तक 500 पेड़ भी नहीं लगाए जाने के कारण इस की शिकायत महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव प्रवीण हिवरे ने जिले के पालकमंत्री से की। इस पर पालकमंत्री सुनील केदार ने बारिश से पूर्व नियोजन कर करारनामा के अनुसार पेड़ लगाने के निर्देश कार्यकारी अभियंता प्रकाश बूब को दिए। वर्धा-सेवाग्राम, तरोडा, दत्तपुर, आरती टाकीज चौक समेत कुल मिलकार 50 किमी सीमेंट रास्ते का काम एससीसी कंपनी पिछले चार साल से कर रही है। इस संदर्भ में निर्माणकार्य विभाग के मुख्य अभियंता, अधीक्षक अभियंता, कार्यकारी अभियंता को जानकारी देने पर भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। इसके पश्चात इस बात की शिकायत कांग्रेस के पूर्व सचिव प्रवीण हिवरे ने जिले के पालकमंत्री सुनील केदार से की। इसी के साथ अब तक लगाए गए पेड़ों की रिपोर्ट देने केे निर्देश भी उन्होंंने दिए। 
 

Created On :   4 May 2022 7:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story