नागपुर में कोरोना के 5007 नए मरीज, लता मंगेशकर अस्पताल में 10 वेंटिलेटर बढ़ाए गए

10 ventilators increased in Lata Mangeshkar Hospital
नागपुर में कोरोना के 5007 नए मरीज, लता मंगेशकर अस्पताल में 10 वेंटिलेटर बढ़ाए गए
नागपुर में कोरोना के 5007 नए मरीज, लता मंगेशकर अस्पताल में 10 वेंटिलेटर बढ़ाए गए

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पिछले 24 घंटों के दौरान जिले में 5007 नए मरीज आए। वहीं 112 लोगों की मौत हुई है। साथ ही जिले में 6376 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। कुल संक्रमितों की संख्या 419370, कुल मृतक 7599 और कुल डिस्चार्ज 337644 हो गए हैं।

लता मंगेशकर अस्पताल में 10 वेंटिलेटर बढ़ाए गए

जिले में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन मरीजों को बेड भी नहीं मिल रहे हैं। जिले में सबसे ज्यादा कमी आईसीयू बेड और वेंटिलेटर बेड की है। इसे देखते हुए लता मंगेशकर अस्पताल में 10 वेंटिलेटर बढ़ाए गए हैं। केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने यह वेंटिलेटर उपलब्ध कराए हैं। कुल 25 वेंटिलेटर लता मंगेशकर अस्पताल को दिए जाएंगे। इसमें से 10 वेंटिलेटर दिए जा चुके हैं जिससे मरीज वेंटिलेटर बेड का लाभ ले सकेंगे।

यवतमाल में कोरोना से 49 मरीजों की मौत

उधर रविवार को यवतमाल में कोरोना से 49 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही 1784 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इलाज के दौरान ठीक होकर घर लौटने वालों की संख्या 2110 है।

अमरावती में कोरोना से 26 मरीजों की मौत

उधर रविवार को अमरावती में कोरोना से 26 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही 1784 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इलाज के दौरान ठीक होकर 1159 मरीज घर लौटे।

वर्धा में कोरोना से 68 मरीजों की मौत

रविवार को वर्धा में कोरोना से 68 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही 1983 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। 

Created On :   2 May 2021 4:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story