पहले डोज का 100 फीसदी लक्ष्य पूरा, 12.50 लाख से अधिक ने लिया दूसरा डोज

100% target of first dose met, more than 12.50 lakhs took second dose
पहले डोज का 100 फीसदी लक्ष्य पूरा, 12.50 लाख से अधिक ने लिया दूसरा डोज
नागपुर पहले डोज का 100 फीसदी लक्ष्य पूरा, 12.50 लाख से अधिक ने लिया दूसरा डोज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना महामारी से बचने के लिए चलाए गए टीकाकरण कार्यक्रम में नागपुर शहर के 100 फीसदी लोगों ने पहला डोज लिया है। शहर में 19.73 लाख पात्र लोग हैं। इन सभी ने पहला डोज ले लिया है। टीकाकरण को मिल रहे भारी प्रतिसाद को देखते हुए मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने नागरिकों के सह्योग के प्रति आभार माना है। पहला डोज लेने वालों से दूसरा डोज समय पर लेने का आह्वान किया गया है।

अब तक हुए 32.23 लाख डोज

अब तक शहर में 32. 23 लाख डोज लगाए गए हैं। इनमें पहला डोज लेने वाले 19.73 लाख शामिल हैं। मनपा ने हर घर दस्तक योजना अंतर्गत घर-घर जाकर टीके लगवाए हैं। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को देखते हुए बताया गया कि दोनों डोज लेने वालों को खतरा कम होता है। शहर भर के 160 केंद्रों पर टीकाकरण जारी है। 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी नागरिकों का टीकाकरण किया जा रहा है। शहर में पहला डोज लेने वाले 19.73 लाख और दूसरा डोज लेेने वाले 12.50 लाख मिलाकर कुल 32.23 लाख डोज दिये जा चुके हैं। नागरिकों से सुरक्षा नियमों का पालन करने का आह्वान किया गया है। 

16 जनवरी से शुरू हुआ था कार्यक्रम

अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी ने बताया कि नागपुर में 16 जनवरी से टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हुआ। पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मी, सरकारी कर्मचारियों को टीके लगाए गए। इसके बाद वरिष्ठ नागरिक, बीमारियों से ग्रस्त नागरिकों को टीके लगाए गए। अब 18 साल से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों को टीके लगाए जा रहे हैं। वहीं, विदेश में शिक्षा व नौकरी करने वालों के लिए भी  टीकाकरण की व्यवस्था की गई। हर घर दस्तक मुहिम अंतर्गत शहरभर में घर-घर जाकर टीकाकरण की सुविधा दी है। अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी के नेतृत्व में जोनल अधिकारी डॉ. अतिक खान और उनकी टीम ने विविध समाज के धर्मगुरु, उच्च शिक्षित लोग, समाजसेवी आदि से संपर्क कर उन्हें विश्वास में लिया और टीकाकरण मुहिम को सफल बनाया। शहर के उद्यानों, निवासी संकुलों समेत ड्राइव इन वैक्सीनेशन, मनोरोगी, तृतीयपंथी आदि का टीकाकरण किया गया। इस तरह पहला डोज 100 फीसदी ने लिया है। दूसरा डोज का भी लक्ष्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। मनपा प्रशासन ने किसी भी अफवाह पर ध्यान न देते हुए टीकाकरण करने का आह्वान किया है।

 

Created On :   15 Dec 2021 6:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story