- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- ऑफलाइन परीक्षा देने उत्साहित नजर आए...
ऑफलाइन परीक्षा देने उत्साहित नजर आए दसवीं के विद्यार्थी
डिजिटल डेस्क, वर्धा. मंगलवार 15 मार्च से शुरू हुई 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के पहले दिन जिले के 263 केंद्र पर विद्यार्थियों ने मराठी भाषा का पहला पर्चा दिया। बता दें कि, कोरोना के चलते पिछले साल ऑनलाइन परीक्षा दिए जाने से बच्चों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस साल कोरोना पर नियंत्रण रहने के चलते बोर्ड ने 10वीं कक्षा की परीक्षा ऑफलाइन लेने का निर्णय लिया था। जिसके चलते इस बार ऑफलाइन रूप से परीक्षा होने के कारण बच्चों में काफी उत्साह नजर आया। जिसके चलते परीक्षा से एक घंटे पूर्व ही विद्यार्थियों का केंद्र पर आगमन शुरू हो गया था। इसके साथ ही परीक्षा से पूर्व ही स्कूल भी ऑफलाइन रूप से शुरू करने के कारण इस साल विद्यार्थियों ने ऑफलाइन क्लास किए जाने के कारण परीक्षा के लिए तैयारी की है। जिसके चलते परीक्षा का पर्चा हल करने में विद्यार्थियों को काफी मदद मिलेगी।
कोरोना नियमों का किया जा रहा पालन
परीक्षा से एक दिन पूर्व ही केंद्र पर कोरोना के सभी नियमों की व्यवस्था की गई है। जिसके चलते परीक्षा के दिन केंद्र के द्वार पर ही बच्चों के हाथों को सैनेटाइज करने के साथ ही मुंह पर मास्क लगाकर प्रवेश दिया गया। साथ ही परीक्षा हॉल में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर बच्चों की बैठक व्यवस्था की गई।
- माधुरी सावरकर, शिक्षाधिकारी (माध्यमिक), जिप वर्धा
Created On :   16 March 2022 8:03 PM IST