- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- 10th edition of Dharamshala International Film Festival to be held online
10वां संस्करण: धर्मशाला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 4 नवंबर से 10 नवंबर तक ऑनलाइन होगा आयोजित

डिजिटल डेस्क, धर्मशाला। धर्मशाला अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (डीआईएफएफ) का 10वां संस्करण 4 नवंबर से 10 नवंबर तक महामारी के कारण ऑनलाइन होगा। कुछ समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फेदर्स (कान्स क्रिटिक्स वीक में ग्रैंड प्राइज के विजेता), द टेल ऑफ किंग क्रैब (कान्स डायरेक्टर्स पखवाड़े में प्रीमियर) सहित कई फिल्में फेस्ट में दिखाई जाएंगी।
वृत्तचित्र भी इस उत्सव का हिस्सा होंगे जैसे टमिंग द गार्डन (सनडांस फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर), माई फेवरेट वॉर (एनेसी में विजेता)। यह उत्सव विभिन्न विकल्पों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करेगा। कुछ कथात्मक लघु फिल्में जिनका दर्शक आनंद ले सकते हैं, वे हैं द मिनिट्यूरिस्ट ऑफ जूनागढ़ (निर्देशक कौशल ओझा) जिसमें नसीरुद्दीन शाह और रसिका दुगल हैं, बबलू बाबुल से (निर्देशक अभिजीत सारथी) जिसमें मनोज पाहवा और अन्य हैं।
महोत्सव निदेशक रितु सरीन ने कहा कि डीआईएफएफ के इस ऐतिहासिक 10 वें वर्ष में, हमें दुख है कि महामारी के कारण हम एक फिजकली उत्सव की मेजबानी नहीं कर पाएंगे, लेकिन फिर भी हम पूरे भारत में एक और डिजिटल पुनरावृत्ति के साथ दर्शकों तक पहुंचने के लिए रोमांचित हैं।
डीआईएफएफ की प्रतिष्ठा दुनियाभर से रोमांचक और असामान्य वृत्तचित्रों, शॉर्ट्स और फीचर फिल्मों के चयन में निहित है और इस साल भी, हमारे दर्शकों के लिए एक रोमांचक लाइन-अप है। इसके अतिरिक्त, हमारी टीम एक विशेष प्रोग्रामिंग कार्यक्रम श्रृंखला तैयार कर रही है, जो पहले से कहीं अधिक फिल्म निमार्ताओं और फिल्म-प्रेमियों को साथ जोड़ेगी। धर्मशाला अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव को धर्मशाला के फिल्म निर्माता रितु सरीन और तेनजिंग सोनम द्वारा प्रस्तुत किया जाता है।
(आईएएनएस)
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
बॉलीवुड: ब्रीद सीजन 3 में आमने-सामने होंगे अभिषेक बच्चन, अमित साध
बॉलीवुड धमाका: गुलशन ग्रोवर ने दिवाली पर फैंस को दिया तोहफा, अभिनेता के 2 बड़े बजट की फिल्में जल्द होंगी रिलीज
सचिन-जिगर : हम दो हमारे दो का म्यूजिक कम्पोज करके मजा आया
बिग बॉस-15: करण कुंद्रा की एक्स-गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर का खुलासा, नहीं आएंगी शो में नजर
कॉमेडी सीरीज: राधिका सेठ ने "कॉल माई एजेंट: बॉलीवुड" से किया डेब्यू, कहा- सेट पर काम करना वाकई जादुई है