छिंदवाड़ा में दूसरी बार एक साथ मिले 11 कोरोना संक्रमित

11 corona infected together for the second time in Chhindwara
छिंदवाड़ा में दूसरी बार एक साथ मिले 11 कोरोना संक्रमित
छिंदवाड़ा में दूसरी बार एक साथ मिले 11 कोरोना संक्रमित

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में फिर से एक बार बढ़ोत्तरी हो गई है। एक साथ 11 संक्रमित मरीज जिले में लगातार दूसरी बार मिले हैं। सोमवार की शाम जबलपुर से आई जांच रिपोर्ट में 11 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। नये मिले संक्रमित मरीजों में 10 मरीज हर्रई के सेल्टर होम में रखे गए थे, जबकि एक मरीज खुद सौंसर अस्पताल पहुंचा था, जहां उसे सेल्टर होम में रखा गया था। जिले में सोमवार को एक साथ दूसरी बार 11 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके पहले चैन्नई से वापस लौटे मरीजों में एक साथ 11 लोग संक्रमित पाए गए थे। हर्रई सेल्टर होम से 19 जून को 12 लोगों के सेंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 11 सेंपल पॉजिटिव आए हैं। वहीं सौंसर से 20 जून को 22 सेंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से एक सेंपल पॉजिटिव आया है।
13 से 18 जून तक अलग-अलग शहरों से पहुंचे हर्रई
हर्रई स्थित इंग्लिश मीडियम स्कूल में सेल्टर होम बनाया गया है। इस सेल्टर होम से भेजे गए सेंपल में सोमवार को जो 10 मजदूर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, उनमें 13 जून को 1 मजदूर दिल्ली से लौटा है। 14 जून को 4 मजदूर केरला से वापस आए। 16 जून को 3 मजदूर केरला से और 1 मजदूर खंडवा से वापस लौटा। इसके अलावा 18 जून को 1 मजदूर दिल्ली से वापस आया है। इन सभी मजदूरों को वापस आने के बाद सीधे सेल्टर होम पहुंचाया गया था। यहां आने के बाद ये केवल सेल्टर होम में मौजूद अन्य मजदूरों से ही मिले हैं। हालांकि रास्ते में संक्रमित मजदूरों से जिले के कितने लोग मिले, इसकी जानकारी प्रशासन जुटा रहा है। गांव से भाई के साथ बाइक से अस्पताल पहुंचा था, संक्रमित सौंसर के कोविड सेंटर से भेजा गया सेंपल भी पॉजिटिव आया है। यह मजदूर चैन्नई से वापस लौटा है। 18 जून को ट्रक में बैठकर पांढुर्ना तक आया था, संक्रमित होने से पहले अपने गांव छत्रापुर गया था। यहां परिवारजनों से मिलने के बाद 19 जून को वह अपने भाई के साथ बाइक पर बैठकर सिविल अस्पताल सौंसर पहुंचा। अस्पताल प्रबंधन ने इस मजदूर को कोविड सेंटर में रखा था और 20 जून को अस्पताल के अन्य 22 कर्मचारियों के साथ इसका सेंपल भी जांच के लिए भेजा गया था। प्रशासन ने इस संक्रमित के संपर्क में सभी लोगों को क्वारेंटाइन करना शुरू कर दिया है।
 

Created On :   23 Jun 2020 10:04 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story