11 मिले डेंगू पीडि़त , 69 घरों में मिला लार्वा, 3945 घरों में किया गया सर्वे, दी गई समझाइश

11 dengue victims found, larvae found in 69 houses, survey done in 3945 houses, advice given
11 मिले डेंगू पीडि़त , 69 घरों में मिला लार्वा, 3945 घरों में किया गया सर्वे, दी गई समझाइश
210 घरों में स्पेस स्प्रे एवं फॉगिंग की गई 11 मिले डेंगू पीडि़त , 69 घरों में मिला लार्वा, 3945 घरों में किया गया सर्वे, दी गई समझाइश

डिजिटल डेस्क जबलपुर । डेंगू और वायरल से पीडि़त मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। डेंगू के मरीजों में कई मामले ऐसे भी सामने आ रहे हैं, जिनमें मरीज के प्लेटलेट्स तेजी से कम हो रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार बुखार जैसे लक्षण सामने आने पर तुरंत चिकित्सकों से संपर्क करना चाहिए। बुधवार को जिला मलेरिया अधिकारी की टीम के द्वारा 3 हजार 945 घरों में मच्छरों के लार्वा का सर्वे किया गया, जिसमें 11 हजार 913 कंटेनरों में मच्छरों के लार्वा की जाँच की गई। जाँच में 69 घरों में 113 कंटेनरों में लार्वा पाए गए। इसके बाद लोगों को लार्वा की पहचान एवं विनष्टीकरण के बारे में बताया गया। साथ ही 363 बुखार पीडि़त रोगियों की रक्त पट्टी और आरडी किट के द्वारा जाँच की गई, जिसमें कोई भी मलेरिया पॉजिटिव नहीं मिला। डेंगू पॉजिटिव केस के घरों एवं आसपास के क्षेत्र के 210 घरों में स्पेस स्प्रे एवं फॉगिंग की गई। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राकेश पहारिया ने गोरखपुर में भ्रमण कर पॉजिटिव केस का फॉलोअप किया। 
कोरोना का एक नया मरीज मिला
डेंगू के अटैक के बीच कोरोना को लेकर राहत है। पिछले कुछ दिनों से नए मरीजों की संख्या में गिरावट आई है। बुधवार को बीते चौबीस घण्टे के दौरान 5259 सैम्पल्स की जाँच में कोरोना का 1 नया मरीज  मिला। वहीं एक भी मौत प्रशासनिक रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हुई है। जिले में अब तक 675 व्यक्तियों ने कोरोना से जान गंवाई है। स्वस्थ होने पर 1 व्यक्ति को डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में रिकवरी रेट 98.63 प्रतिशत के करीब हो गया है। कोरोना के एक्टिव केस अब 15 हो गए हैं। जिले में अब 50 हजार 774 व्यक्ति संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 50 हजार 082 ने कोरोना के खिलाफ जंग जीती है।
 

Created On :   30 Sept 2021 2:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story