महाराष्ट्र विधानसभा में नवनिर्वाचित 11 सदस्यों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

11 newly elected members of Maharashtra Legislative Assembly took oath
महाराष्ट्र विधानसभा में नवनिर्वाचित 11 सदस्यों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ
महाराष्ट्र विधानसभा में नवनिर्वाचित 11 सदस्यों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए नवनिर्वाचित 11 सदस्यों ने सदन की सदस्यता की शपथ ली। सोमवार को विधानभवन के सेंट्रल हॉल में विधान परिषद के सभापति रामराजे निंबालकर ने सभी सदस्यों को शपथ दिलाई।

विधान परिषद में राष्ट्रीय समाज पक्ष के सदस्य तथा प्रदेश के पशुसंवर्धन, दुग्ध विकास और मत्स्य व्यवसाय मंत्री महादेव जानकर, भाजपा के सदस्य भाई गिरकर, निलय नाईक, रमेश पाटील, रामराव पाटील, शिवसेना के सदस्य अनिल परब, डॉ. मनीषा कायंदे, कांग्रेस के सदस्य शरद रणपिसे, डॉ. वजाहत मिर्जा, राष्ट्रवादी कांग्रेस के सदस्य अब्दुल्लाखान ऊर्फ बाबाजानी दुर्राणी व शेकाप के सदस्य जयंत पाटील को शपथ दिलाई गई।

विधानमंडल के नागपुर के मानसून सत्र के दौरान विधान परिषद के 11 सदस्य निर्विरोध चुने गए थे। शपथ ग्रहण समारोह में विधान परिषद के पूर्व उपसभापति माणिकराव ठाकरे समेत अन्य नेता मौजूद थे। विधान परिषद में कुल 78 सदस्य हैं।


 

Created On :   30 July 2018 1:51 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story